एथेंस में आग का कहर जारी, हजारों लोगों ने घर छोड़े

By भाषा | Updated: August 6, 2021 11:04 IST2021-08-06T11:04:02+5:302021-08-06T11:04:02+5:30

Fire continues to wreak havoc in Athens, thousands of people leave their homes | एथेंस में आग का कहर जारी, हजारों लोगों ने घर छोड़े

एथेंस में आग का कहर जारी, हजारों लोगों ने घर छोड़े

एथेंस (यूनान), छह अगस्त (एपी) एथेंस के बाहरी इलाके में जंगल में लगी भीषण आग की लपटों को आबादी वाले क्षेत्रों, बिजली प्रतिष्ठानों और ऐतिहासिक स्थलों तक फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों ने रातभर मशक्कत की। चार दिन से आग लगी हुई है, जिसके कारण हजारों स्थानीय निवासियों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा।

गर्म हवाओं के कारण राजधानी के उत्तर में 20 किलोमीटर (12.5 मील) दूर वन क्षेत्रों में आग लग गई और कई घर तबाह हो गए हैं। दमकल विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने फिलहाल आग को आगे फैलने से रोक दिया।

एथेंस को उत्तरी यूनान से जोड़ने वाले देश के मुख्य राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया था, क्योंकि पानी गिराने वाले विमानों के सुबह होने पर वहां पहुंचने से पहले दमकल कर्मी आग की लपटों को रोकने के लिए सड़क को एक अवरोधक के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। तमाम कोशिशों के बावजूद आग राजमार्ग पर कई जगह फैल गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान कई दमकल कर्मी तथा स्वयंसेवक झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के ब्रिगेडियर जनरल एरिस्टोटेलिस पापाडोपोलोस ने कहा, ‘‘ देश में गर्म हवाएं चलते हुए 10 दिन हो गए हैं और पूरा देश इससे प्रभावित है। पिछले 30 साल में इतनी प्रचंड गर्म हवाएं इससे पहले कभी नहीं चलीं।’’

मौसम की स्थिति और खराब होने की आशंका के बीच दक्षिणी यूनान में बृहस्पतिवार और शुक्रवार तड़के करीब 60 गांवों और बस्तियों को खाली कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire continues to wreak havoc in Athens, thousands of people leave their homes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे