जकार्ता, 13 नवंबर (एपी) इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर जकार्ता के पास शनिवार को एक तेल भंडार में आग लग गई जिसके बाद आसपास रहने वाले कम से कम 80 निवासियों को निकाला गया।
तेल कंपनी पर्टमीना ने यह जानकारी दी जो कि इंडोनेशिया की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है। कंपनी ने बताया कि सिलकप रिफाइनरी के 228 टैंक में से एक में शाम सात बजकर 20 मिनट पर आग लगी।
आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कंपनी ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।