शोले फिल्म के दीवाने हैं फिजी राष्ट्रपति विलियम कैटोनिवरे, एस जयशंकर ने कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गीत है उनका पसंदीदा

By अनिल शर्मा | Published: February 17, 2023 03:30 PM2023-02-17T15:30:20+5:302023-02-17T15:40:24+5:30

जयशंकर ने विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में कहा कि 'मैंने जब फिजी के राष्ट्रपति से पूछा कि उनकी प्रिय फिल्म कौनसी है तो उन्होंने 'शोले' बताया। उन्होंने कहा कि उनको गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' अभी भी याद आता है।

Fiji President William Katonivare is crazy about Sholay movie S Jaishanka | शोले फिल्म के दीवाने हैं फिजी राष्ट्रपति विलियम कैटोनिवरे, एस जयशंकर ने कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गीत है उनका पसंदीदा

शोले फिल्म के दीवाने हैं फिजी राष्ट्रपति विलियम कैटोनिवरे, एस जयशंकर ने कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गीत है उनका पसंदीदा

Highlightsफिजी के राष्ट्रपति विलियम कैटोनिवरे हिंदी फिल्मों से काफी प्रभावित हैं।जयशंकर ने विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में इसका खुलासा किया।फिजी के नांदी में तीन दिनों तक चले 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का शुक्रवार समापन हो गया।

 नांदीः फिजी के नांदी में विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुलासा किया कि फिजी के राष्ट्रपति विलियम कैटोनिवरे को हिंदी फिल्मों और गानों के दीवाने हैं। उन्हें हिंदी फिल्में और गाने काफी प्रभावित करते हैं। जयशंकर के मुताबिक राष्ट्रपति विलियम ने अपनी पसंदीदा फिल्म और गाने भी बताए।

एस जयशंकर ने कहा- फिजी के राष्ट्रपति जी ने कहा कि हिंदी फिल्मों का मुझ पर बहुत प्रभाव है और मैंने कई फिल्म देखी हैं। बकौल जयशंकर- मैंने जब राष्ट्रपतिजी से पूछा कि उनकी प्रिय फिल्म कौन सी है तो उन्होंने शोले बताया। जयशंकर ने राष्ट्रपति के बॉलीवुड के पसंदीदा गीत का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का पसंदीदा गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..' है और उन्हें अभी भी याद आता है।

गौरतलब है कि फिजी के नांदी में तीन दिनों तक चले 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का शुक्रवार समापन हो गया। 15 से 17 फरवरी तक चले सम्मेलन में तीस से अधिक देशों के एक हजार से अधिक हिंदी विद्वानों व लेखकों ने भाग लिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विश्व हिंदी सम्मेलन आने वाले समय में हिंदी का महाकुंभ बनेगा और हिंदी को विश्व भाषा बनाने में लगे हिंदी प्रेमियों को महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराएगा।

जयशंकर ने फिजी नेतृत्व से बुधवार को हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री रबूका को आश्वस्त किया है कि भारत फिजी के साथ सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती देने के लिए कदम उठाएगा। समापन समारोह में फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद भी मौजूद थे

Web Title: Fiji President William Katonivare is crazy about Sholay movie S Jaishanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे