वीडियो: 3 हजार गाड़ियों को ले जा रही पानी वाले जहाज में लगी भीषण आग, 1 चालक दल के सदस्य की हुई मौत-कई घायल

By आजाद खान | Published: July 27, 2023 10:55 AM2023-07-27T10:55:37+5:302023-07-27T11:18:26+5:30

एक रिपोर्ट के अनुसार, जहाज के मालिक को यह शक है कि कार्गो में एक इलेक्ट्रिक कार थी जिसकी वजह से यह आग लगी है।

Fierce fire broke out water vessel going Germany to Egypt carrying 3000 vehicles 1 member died many injured | वीडियो: 3 हजार गाड़ियों को ले जा रही पानी वाले जहाज में लगी भीषण आग, 1 चालक दल के सदस्य की हुई मौत-कई घायल

फोटो सोर्स: Twitter@KUSTWACHT_NL/TWITTER

Highlightsजर्मनी से मिस्र जा रही एक पानी की जहाज में भीषण आग लग गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जहाज से धुंआ निकलते हुए देखा गया है। इस दुर्घटना में एक चालक दल के सदस्य की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

एम्सटर्डम: लगभग तीन हजार वाहनों को ले जा रहे एक एक पानी के जहाज में भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए है। यह घटना मंगलवार को डच तट के पास घटा है और यह उस समय घटा है जब यह जहाज जर्मनी से मिस्र जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि जहाज में इतनी भीषण आग लगी थी कि उसमें सवार चालक दल के सदस्यों को खुद को बचाने के लिए समुद्र में कूदना पड़ा क्योंकि वे आग को बुझा नहीं सके थे। ऐसे में चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया है। 

क्या दिखा वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक विशाल जहाज समुंद्र में चल रहा है और उसमें से धुंआ निकल रहा है। जहाज के आसपास कई और छोटे शिप नजर आ रहे है साथ ही कुछ हेलीकॉप्टरों को भी देखा गया है। 

ऐसे में जहाज में किस कारण आग लगी है और चालक दल के सदस्य की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज में आग कैसे लगी है इस पर जहाज के मालिक को यह शक है कि कार्गो में एक इलेक्ट्रिक कार थी जिसकी वजह से यह आग लगी है। 

क्या है पूरा मामला

एजेंसी द्वारा दिए गए एक बयान में यह कहा गया है कि आग बुझाने की असफल कोशिश के बाद चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से उतारने के लिए नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा बयान में यह भी कहा गया है कि जांच एजेंसी आग लगने के कारण और चालक दल के सदस्य की मौत कैसे हुई, इसकी जांच कर रही है।

बचाए गए सदस्यों को लॉवर्सूग और एल्डे हवाई अड्डों ले जाया गया

बयान के अनुसार, "सभी 23 चालक दल के सदस्य उतार लिए गए हैं। चालक दल का एक हिस्सा कूद गया और उन्हें केएनआरएम और रेडरिज नोर्डगट की जीवनरक्षक नौकाओं द्वारा पानी से बाहर निकाला गया है। तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने चालक दल के बाकी बचे सदस्यों को भी उतार लिया है।"

बयान में आगे कहा गया है "दुर्भाग्य से चालक दल के एक सदस्य की मृत्यु हो गई है। यह कैसे हुआ, यह तटरक्षक बल को नहीं पता है। चालक दल के कई सदस्य घायल भी हुए हैं। विमान में सवार लोगों को लॉवर्सूग और एल्डे हवाई अड्डों पर ले जाया गया है। वहां पैरामेडिक्स द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है।"
 

Web Title: Fierce fire broke out water vessel going Germany to Egypt carrying 3000 vehicles 1 member died many injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे