कोलंबिया की कोयला खदान में भयंकर विस्फोट, 11 लोगों की हुई मौत-10 लोग अभी भी है लापता, बचाव कार्य जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 07:31 AM2023-03-16T07:31:19+5:302023-03-16T07:47:43+5:30

ऐसे में इस घटना को लेकर यह कहा जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि इसका असर सुरंगों से जुड़ी चार अन्य खदानों पर भी पड़ा है।

Fierce explosion in Colombia coal mine 11 people died 10 people are still missing rescue work continues | कोलंबिया की कोयला खदान में भयंकर विस्फोट, 11 लोगों की हुई मौत-10 लोग अभी भी है लापता, बचाव कार्य जारी

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमध्य कोलंबिया के एक कोयले के खदान में विस्फोट से 11 लोग मारे गए है। यही नहीं इस हादसे में 10 लोग अभी भी लापता है और तलाशी का काम जारी है। इस पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्वीट कर कहा है कि बचावकर्ता फंसे खनिकों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

बोगोटा: मध्य कोलंबिया में कोयले की एक खदान में जोरदार विस्फोट से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लापता हैं। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि इसका असर सुरंगों से जुड़ी चार अन्य खदानों पर भी पड़ा है। 

घटना पर क्या बोले राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो 

इस मामले में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्वीट किया है और कहा है कि बचावकर्ता फंसे खनिकों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुंडिनमार्का प्रांत के सुतातौसा में मंगलवार रात को खदान में मिथेन गैस के कारण विस्फोट हुआ है। इस पर बोलते हुए  राष्ट्रपति पेट्रो ने बताया कि इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं घटना को लेकर ऊर्जा और खान मंत्री इरेन वेलेज ने बताया है कि 10 लोग अब भी खदानों में फंसे हुए हैं। 

पिछले साल भी इंडोनेशिया में घटी थी ऐसी ही घटना

इससे पहले पिछले साल इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में कोयले की एक खदान में हुए विस्फोट में 10 खनिकों की मौत हो गई और चार अन्य लोगों को बचा लिया गया था। घटना पर बोलते हुए स्थानीय खोज एवं बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता ऑक्टेविएंटो ने बताया था कि “240 मीटर लंबी सुरंग की तलाशी के बाद आखिरी शव भी मिल गया। ज्यादातर खनिकों की मौत जलने की वजह से हुई है।” उन्होंने बताया कि बचाए सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ऐसे में यह कहा गया था कि सावहलुंटो जिले में स्थित निजी मिल्कियत वाली खदान में मिथेन समेत अन्य गैसों के जमा होने के कारण यह विस्फोट हुआ है। बचावकर्ताओं ने पंखे लगाकर खदान से पहले गैसों को बाहर निकाला और फिर उसमें प्रवेश किया था। प्रवक्ता ने बताया कि दल को पीड़ितों की तलाश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। 
 

Web Title: Fierce explosion in Colombia coal mine 11 people died 10 people are still missing rescue work continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे