पाकिस्तान: वोटिंग से पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर अकाउंट के बायो में किया बदलाव, खुद को बताया पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री

By रुस्तम राणा | Published: April 9, 2022 06:31 PM2022-04-09T18:31:10+5:302022-04-09T18:46:07+5:30

ठीक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्विटर के बायों में बदलाव कर खुद को पाकिस्तान का पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री बताया है।

Fawad Choudhary changes his Twitter account bio to former I&B minister ahead of voting on no-confidence motion | पाकिस्तान: वोटिंग से पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर अकाउंट के बायो में किया बदलाव, खुद को बताया पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री

पाकिस्तान: वोटिंग से पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर अकाउंट के बायो में किया बदलाव, खुद को बताया पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री

Highlightsसुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार आज होनी है अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंगचौधरी ने कहा है अगले सप्ताह हो सकता है अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले उनकी सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्विटर के बायों में बदलाव कर खुद को पाकिस्तान का पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री बताया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, शनिवार 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। जिसमें यह माना जा रहा है कि इमरान सरकार सत्ता से बेदखल हो जाएगी।

इससे पहले फवाद चौधरी ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सप्ताह मतदान हो सकता है। उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों को सदन में लंबे बहस करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली को बुलाकार अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने के निर्देश दिए थे।

वहीं विपक्षी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने वोटिंग में देरी को लेकर यह कहा है कि सरकार और स्पीकर लगातार अदालत की अवमानना कर रहे हैं। अदालत के आदेशानुसार दिन का एजेंडा भी शुरू करने से इंकार कर दिया। संविधान भी आज अविश्वास पर मतदान अनिवार्य करता है। फिर से भागते समय वोट इमरान खान ने फिर से संविधान का उल्लंघन किया है। हमारे वोट तक नेशनल असेंबली नहीं छोड़ेंगे।

Web Title: Fawad Choudhary changes his Twitter account bio to former I&B minister ahead of voting on no-confidence motion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे