ब्रिटेन के सांसद की हत्या के आरोपी का पिता आहत

By भाषा | Updated: October 17, 2021 17:47 IST2021-10-17T17:47:34+5:302021-10-17T17:47:34+5:30

Father of accused of murder of UK MP hurt | ब्रिटेन के सांसद की हत्या के आरोपी का पिता आहत

ब्रिटेन के सांसद की हत्या के आरोपी का पिता आहत

लेह-ऑन-सी (यूके), 17 अक्टूबर (एपी) स्थानीय मतदाताओं के साथ बैठक के दौरान एक ब्रिटिश सांसद को चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति के पिता ने ब्रिटिश मीडिया से कहा है कि वह अपने बेटे की गिरफ्तारी से स्तब्ध और ‘आहत’ है। वहीं पुलिस आतंकवाद कानूनों के तहत संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

‘संडे टाइम्स’ के अनुसार, सोमालिया के प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार, हर्बी अली कुल्ने ने कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस ने उनसे मुलाकात की थी। उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘मैं बहुत आहत महसूस कर रहा हूं। मैंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी या सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था।”

ब्रिटिश अधिकारियों ने 69 वर्षीय कंजरवेटिव सांसद डेविड एमेस की शुक्रवार को हुई घातक चाकूबाजी में संदिग्ध का नाम जारी नहीं किया है, लेकिन ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि संदिग्ध 25 वर्षीय अली हर्बी अली था, जिसे सोमाली मूल का ब्रिटिश नागरिक बताया जा रहा है।

लंबे समय से सांसद रहे एमेस पर लंदन से लगभग 40 मील (62 किलोमीटर) पूरब स्थित शहर लेह-ऑन-सी के एक गिरजाघर में अपने समर्थकों के साथ एक नियमित बैठक के दौरान हमला किया गया था।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हमले को आतंकवाद के रूप में वर्णित किया है और कहा है कि प्रारंभिक जांच से ‘‘इस्लामी चरमपंथ से जुड़े एक संभावित उकसावे’’ का षड्यंत्र प्रतीत होता है। यह स्पष्ट नहीं है कि संदिग्ध का एमेस से क्या लेना-देना था।

पुलिस को संदिग्ध से पूछताछ के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है, जिसे हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अभी तक उसे आरोपित नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father of accused of murder of UK MP hurt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे