ब्रिटेन में भारतीयों के विरोध के बाद फैशन ब्रांड ने माफी मांगी, गणेश हैंडबैग से चमड़े का अस्तर हटाया

By भाषा | Published: April 16, 2021 12:31 AM2021-04-16T00:31:17+5:302021-04-16T00:31:17+5:30

Fashion brand apologizes after Indians protest in UK, removes leather lining from Ganesh handbags | ब्रिटेन में भारतीयों के विरोध के बाद फैशन ब्रांड ने माफी मांगी, गणेश हैंडबैग से चमड़े का अस्तर हटाया

ब्रिटेन में भारतीयों के विरोध के बाद फैशन ब्रांड ने माफी मांगी, गणेश हैंडबैग से चमड़े का अस्तर हटाया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 15 अप्रैल अपने शानदार हैंडबैग के लिए मशहूर ब्रिटेन के एक वैश्विक फैशन ब्रांड ने भारतीय प्रवासी समूहों के विरोध के बाद माफीनामा जारी किया और चमड़े के अस्तर वाले गणेश क्लच बैग का उत्पादन बंद कर दिया।

जुडिथ लीबर नामक ब्रांड ने कहा कि उसका लक्ष्य अनूठे हैंडबैग बनाकर विभिन्न संस्कृतियों को सम्मान देना है और वह हिंदुओं के लिए गाय की पवित्रता को देखते हुए, एक हिंदू देवता की छवि के साथ चमड़े के इस्तेमाल को लेकर सामने आईं चिंताओं के बाद अस्तर में अब चमड़े की जगह सिंथेटिक का इस्तेमाल किया करेगा।

जूडिथ लीबर कॉउचर की अध्यक्ष, लेला कात्सुने ने कहा, "हमें यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि हमारे गणेश बैग ने हिंदू समुदाय को ठेस पहुंचाई है।"

उन्होंने कहा, ‘‘जूडिथ लीबर का लक्ष्य हमेशा अद्वितीय चीज बनाने का रहा है जो कला, व्यक्तियों और संस्कृतियों को सम्मानपूर्वक देखता है। हालाँकि, अब हमें पता चल गया है कि गणेश बैग में चमड़े का अस्तर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है, इसलिए तत्काल प्रभाव से हम चमड़े के अस्तर के साथ इस बैग के उत्पादन को रोकेंगे। अब इसका उत्पादन एक सिंथेटिक अस्तर के साथ किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fashion brand apologizes after Indians protest in UK, removes leather lining from Ganesh handbags

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे