कनाडा: विवादित पाकिस्तानी धार्मिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में है भर्ती

By आजाद खान | Published: December 28, 2022 09:09 AM2022-12-28T09:09:05+5:302022-12-28T14:12:09+5:30

मौलाना तारिक जमील के स्वास्थ को देखते हुए एनजीओ इस्लामिक रिलीफ कनाडा ने अपने यहां आयोजित एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

Famous Pakistani religious scholar Maulana Tariq Jameel suffered heart attack says yousif jamil admitted hospital Canada | कनाडा: विवादित पाकिस्तानी धार्मिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में है भर्ती

फोटो सोर्स: Twitter @TariqJamilOFCL

Highlightsविवादित पाकिस्तानी धार्मिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील को दिल का दौरा पड़ा है। उनके बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी और जल्दी ठीक होने के लिए लोगों से दुआ की अपील भी की है। आपको बता दें कि 26 दिसंबर को वो कनाडा में एक कार्यक्रम करने जा रहे थे जो अब स्थगित कर दिया गया है।

ओटावा: विवादित पाकिस्तानी धार्मिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील को दिल का दौरा पड़ा है और वे अस्पताल में भर्ती है। इस बात की जानकारी उनके बेटे यूसुफ जमील ने दी है।  यूसुफ जमील ने इस बारे में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पिता के हर्ट अटैक आने की खरब दी और उनके हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट भी शेयर किया है। 

आपको बता दें कि तारिक जमील के फॉलोअर्स पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया में मौजूद है। यही नहीं उनके फॉलोअर्स में नेता से लेकर अभिनेता और कई क्रिकेटर भी शामिल है। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले मौलाना भारत से जुड़े कई बयानों के कारण विवाद में भी रहे हैं।

कैसी है अभी तारिक जमील की हालत

मौलाना तारिक जमील के बेटे यूसुफ जमील ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि मौलाना अभी कनाडा में है और वहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। 

बेटे के अनुसार, पिता की हालत अब ठीक है और वे जल्दी रिकवरी भी कर रहे है। हालांकि वह अभी भी अस्पताल में है और उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि उनकी यह दौरा मंगलवार (27 दिसंबर) को पड़ी है। ऐसे में बेटे ने लोगों से उनके पिता के लिए दुआ करने की भी अपील की है। 

मौलाना के है एक्टर आमिर खान के साथ अच्छे संबंध

बताया जाता है कि मौलाना तारिक जमील के साथ बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ अच्छे संबंध है और दोनों मिल भी चुके है। जानकारी के अनुसार, जब आमिर खान हज को गए थे तो इस दौरान उनकी मुलाकात तारिक जमील से हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच घंटों तक बात हुई थी। 

ऐसे में उनके बेटे यूसुफ जमील ने अपने पिता के स्वास्थ को लेकर लोगों से किसी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील भी है। गौरतलब है कि मौलाना का एनजीओ इस्लामिक रिलीफ कनाडा में एक कार्यक्रम था जो 21 और 26 दिसंबर को होने वाला था। ऐसे में इस कार्यक्रम को 28 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
 

Web Title: Famous Pakistani religious scholar Maulana Tariq Jameel suffered heart attack says yousif jamil admitted hospital Canada

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे