स्पेन के मैड्रिड में एक इमारत में गैस रिसाव से विस्फोट, दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 20, 2021 09:57 PM2021-01-20T21:57:47+5:302021-01-20T21:57:47+5:30

Explosion due to gas leak in a building in Madrid, Spain | स्पेन के मैड्रिड में एक इमारत में गैस रिसाव से विस्फोट, दो लोगों की मौत

स्पेन के मैड्रिड में एक इमारत में गैस रिसाव से विस्फोट, दो लोगों की मौत

मैड्रिड, 20 जनवरी (एपी) स्पेन की राजधानी मैड्रिड के मध्य क्षेत्र में बुधवार को एक रिहायशी इमारत में गैस रिसाव के कारण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। शहर के मेयर ने इस बारे में बताया।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में मैड्रिड के मध्यवर्ती क्षेत्र तोलेदो स्ट्रीट में छह मंजिला इमारत से धुंआ उठते हुए दिखा और आसपास मलबा बिखरा हुआ था। आपात सेवा ने कहा है कि बचाव टीम, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

मेयर जोस लुइस मार्तिनेज अलमेदा ने विस्फोट में दो लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ। चर्च से जुड़ा एक व्यक्ति भी लापता है।

स्पेन के लोक प्रसारक ‘टीवीई’ ने कहा कि इमारत के भीतर लगी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को काफी मुश्किलें आ रही हैं और बचाव टीम वहां फंसे लोगों की तलाश कर रही है।

विस्फोट के बाद इमारत के पास के एक नर्सिंग होम को खाली करा दिया गया हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मार्तिनेज अलमेदा ने कहा कि विस्फोट के कारण पास के एक स्कूल की इमारत को हल्का नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion due to gas leak in a building in Madrid, Spain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे