संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन में विशेषज्ञों का ‘प्लान बी’ पर जोर

By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:37 IST2021-10-19T18:37:17+5:302021-10-19T18:37:17+5:30

Experts insist on 'Plan B' in Britain amid rising cases of infection | संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन में विशेषज्ञों का ‘प्लान बी’ पर जोर

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन में विशेषज्ञों का ‘प्लान बी’ पर जोर

लंदन, 19 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई वैज्ञानिकों ने ब्रिटिश सरकार से फिर से पाबंदियों को लागू करने और टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया। ब्रिटेन में संक्रमण के मामले यूरोप में सबसे अधिक है जिसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

ब्रिटेन में सोमवार को कोविड-19 के 49,156 नए मामले दर्ज किए गए जो मध्य जुलाई के बाद से सबसे अधिक है। पिछले सप्ताह संक्रमण के औसत 43,000 नए मामले आए जो एक सप्ताह पहले के मामलों की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक थे।

पिछले सप्ताह ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिस्टिक्स के अनुमान के मुताबिक इंग्लैंड में 60 लोगों में से एक व्यक्ति संक्रमित है। जुलाई में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी पाबंदियां हटा ली थीं। इसमें मास्क लगाने, घरों के अंदर रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे नियमों में छूट भी शामिल थे। नाइट क्लबों और भीड़ भाड़ वाली अन्य जगहों को भी पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई थी तथा लोगों को घर से काम करने की सलाह नहीं दी जा रही थी।

कुछ लोगों ने आशंका जतायी थी कि पाबंदियां हटने से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन संक्रमण के मामले अत्यधिक बने रहे और हाल में इसमें तेज वृद्धि देखी जा रही है।

सांसदों के विरोध के बाद कंजरवेटिव पार्टी की सरकार को नाइटक्लबों, कंसर्ट और अन्य भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों में आने वाले लोगों के लिए टीका लेने का सबूत दिखाने की जरूरत से संबंधित अपनी योजना को रद्द करना पड़ा, हालांकि स्कॉटलैंड ने इस मीहने टीका पास कार्यक्रम शुरू किया है।

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रतिरक्षा में कमी इसका एक बड़ा कारक है। ब्रिटने में लाखों लोगों को बूस्टर डोज लेने की पेशकश की गई है लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह बेहद धीमी गति से हो रहा है।

सरकार के आपतकालीन वैज्ञानिक सलाहकार समूह के सदस्य महामारी विज्ञानी नील फर्ग्यूसन ने कहा कि ब्रिटेन ने भी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर बहुत अधिक भरोसा किया है। यह टीका कोविड-19 के बहुत गंभीर परिणामों के खिलाफ बहुत अच्छी तरह से रक्षा करता है, लेकिन यह विशेषकर डेल्टा स्वरूप पर फाइजर की तुलना में थोड़ा कम अच्छी तरह से रक्षा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts insist on 'Plan B' in Britain amid rising cases of infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे