Pakistan: पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के लिए इमरान खान ने की मोदी सरकार के फैसले की तारीफ

By रुस्तम राणा | Published: May 22, 2022 03:21 PM2022-05-22T15:21:15+5:302022-05-22T17:19:26+5:30

इमरान खान ने शनिवार को ट्वीट किया, "क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिकी दबाव का सामना किया और अपने लोगों की सुविधा के लिए रूस से सस्ता तेल खरीदा।"

Ex-Pak PM Imran Khan hails Modi govt’s decision to cut excise on fuel | Pakistan: पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के लिए इमरान खान ने की मोदी सरकार के फैसले की तारीफ

Pakistan: पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के लिए इमरान खान ने की मोदी सरकार के फैसले की तारीफ

Highlightsकहा- "हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति के माध्यम से यही हासिल करने की कोशिश कर रही थी""मीर जाफ़र्स और मीर सादिक सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के आगे झुक गए"

इस्लामाबाद: भारत सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क को कम करने की घोषणा के बाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी की सरकार के इस फैसले की तारीफ की है।

इमरान खान ने शनिवार को ट्वीट किया, "क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिकी दबाव का सामना किया और अपने लोगों की सुविधा के लिए रूस से सस्ता तेल खरीदा।" "हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति के माध्यम से यही हासिल करने की कोशिश कर रही थी।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, हमारी सरकार के लिए, पाकिस्तान का हित सर्वोपरि था, लेकिन दुर्भाग्य से स्थानीय मीर जाफ़र्स और मीर सादिक सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के आगे झुक गए, और अब एक बिना सिर वाले मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रहे हैं।

अविश्वास प्रस्ताव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटाए जाने के हफ्तों बाद, खान ने कहा कि हमारी सरकार भी "जनता को राहत प्रदान करने" के लिए रियायती रूसी तेल खरीदने की दिशा में काम कर रही थी।

बता दें कि इस महीने खुदरा मुद्रास्फीति 8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद, केंद्र ने शनिवार को ईधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती करते हुए आम जनता को राहत देने का काम किया। जिसके तहत पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कई गई है। 

साथ ही उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली रसोई गैस के सिलेंडर में भी सरकार न राहत देने का काम किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती से सालाना 1 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्रभावित होता है।

Web Title: Ex-Pak PM Imran Khan hails Modi govt’s decision to cut excise on fuel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे