कोविड-19 में बढ़ोतरी से निपटने के लिए यूरोप में गतिविधियां तेज; ब्रिटेन ने ‘चेतावनी’ जारी की

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:08 IST2021-11-26T22:08:06+5:302021-11-26T22:08:06+5:30

Europe intensifies to deal with the rise in COVID-19; UK issues 'warning' | कोविड-19 में बढ़ोतरी से निपटने के लिए यूरोप में गतिविधियां तेज; ब्रिटेन ने ‘चेतावनी’ जारी की

कोविड-19 में बढ़ोतरी से निपटने के लिए यूरोप में गतिविधियां तेज; ब्रिटेन ने ‘चेतावनी’ जारी की

(अदिति सिंह)

लंदन, 26 नवंबर कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए चेक गणराज्य ने आपातकाल की घोषणा की है, पुर्तगाल ने फिर से कड़ा जुर्माना लगाने का निर्णय किया है और ऑस्ट्रिया ने लॉकडाउन लगा दिया है। ये एहतियात मुख्यत: डेल्टा स्वरूप के कारण किया गया है।

इसके विपरीत ब्रिटेन अपनी ‘‘योजना ए’’ पर कायम है और ‘‘एहतियात’’ जारी किए हैं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शुक्रवार को हाउस ऑफ कॉमंस में कहा, ‘‘ब्रिटेन की स्थिति ठीक है। गर्मी के समय में लिए गए निर्णयों और बूस्टर कार्यक्रम की बदौलत हम काफी फायदेमंद स्थिति में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब ठंड का मौसम आ रहा है और हमारा बूस्टर कार्यक्रम अब भी जारी है। इसलिए हमें एहतियात के साथ काम करना चाहिए।’’

वह इस बात की पुष्टि के बाद बोल रहे थे कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए B.1.1.529 की जांच कर रहे हैं और इसमें काफी उत्परिवर्तन हो रहा है जो काफी संक्रामक हो सकता है।

नए स्वरूप में अल्फा, बीटा और डेल्टा स्वरूप के कई गुण मौजूद हैं और शुरुआती संकेत हैं कि ये डेल्टा स्वरूप की तुलना में काफी संक्रामक हो सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया के प्रोफेसर पॉल हंटर ने कहा, ‘‘इस लहर में हम यूरोपी से पीछे नहीं हैं। वे हमसे पीछे हैं।’’

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस हफ्ते कहा कि दुनिया में यूरोप एकमात्र क्षेत्र है जहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Europe intensifies to deal with the rise in COVID-19; UK issues 'warning'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे