ईयू प्रतिनिधि दल ने की ताइवान के राष्ट्रपति से मुलाकात

By भाषा | Updated: November 4, 2021 14:03 IST2021-11-04T14:03:31+5:302021-11-04T14:03:31+5:30

EU delegation meets Taiwan President | ईयू प्रतिनिधि दल ने की ताइवान के राष्ट्रपति से मुलाकात

ईयू प्रतिनिधि दल ने की ताइवान के राष्ट्रपति से मुलाकात

ताइपे,चार नवंबर (एपी) यूरोपीय संघ के सांसदों ने बृहस्पतिवार को ताइवान के राष्ट्रपति से मुलाकात की। यूरोपीय संघ के सांसदों का दल देश की पहली आधिकारिक यात्रा पर आया है।

लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विदेशी हस्तक्षेप पर यूरोपीय संघ की समिति के 13 सांसद तीन दिन की ताइवान यात्रा पर हैं। यह दल बुधवार को पहुंचा और सांसदों ने ताइवान के प्रमुख सु त्सेंग-चांग से मुलाकात की।

यूरोपीय संघ की विदेशी हस्तक्षेप समिति के अध्यक्ष राफेल ग्लक्समैन ने कहा, ‘‘ताइवान के साथ यूरोपीय संघ द्वारा सहयोग बढ़ाए जाने का समय आ गया है।’’

गौरतलब है कि पिछले माह यूरोपीय संसद ने ‘यूरोपीय संघ-ताइवान राजनीतिक संबंधों को गहन करने’ के वास्ते एक इकाई के लिए प्रस्ताव पारित किया। इस गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव में ताइवान में प्रतिनिधि कार्यालय का नाम बदलने की बात कहीं गई साथ ही द्वीप के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौते पर भी सहमति बनी।

यह यात्रा ताइवान के लिए बढ़ रहे समर्थन के बीच हो रही है। इस हिस्से पर चीन अपना दावा करता है साथ ही उसने कहा है कि क्षेत्र को मिलाने के लिए जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU delegation meets Taiwan President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे