भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने नए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 25, 2023 09:30 AM2023-03-25T09:30:48+5:302023-03-25T09:33:51+5:30

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वॉशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई।

Envoy Sandhu discusses India-US ties with new US Ambassador to India Garcetti | भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने नए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा

(Photo credit: Taranjit Singh Sandhu Twitter)

Highlightsलॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत नियुक्त हुए हैं।अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को बधाई दी।अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि कर दी थी।

वॉशिंगटन: लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत नियुक्त हुए हैं। इसी क्रम में अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने शनिवार को भारत, अमेरिका की द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने की तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

संधू ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में शपथ लेने पर एरिक गार्सेटी को बधाई दी। जैसा कि वह भारत के लिए प्रस्थान करने की तैयारी कर रहे हैं, हमने अपने नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने के लिए कुछ तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की। एरिक के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।"

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वॉशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई। अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि कर दी थी। 

इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था। शपथ समारोह के बाद अपनी नई राजनयिक भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गार्सेटी ने कहा, "मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं।" शपथ समारोह में गार्सेटी की पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी, सास डी वेकलैंड और परिवार के कई अन्य करीबी सदस्य शामिल हुए।

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Web Title: Envoy Sandhu discusses India-US ties with new US Ambassador to India Garcetti

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे