ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में पैदा हुई बिजली संबंधी समस्या

By भाषा | Published: April 11, 2021 12:01 PM2021-04-11T12:01:47+5:302021-04-11T12:01:47+5:30

Electricity problem in Iran's Nathanz nuclear plant | ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में पैदा हुई बिजली संबंधी समस्या

ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में पैदा हुई बिजली संबंधी समस्या

तेहरान, 11 अप्रैल (एपी) ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र के विद्युत वितरण ग्रिड में रविवार को कोई समस्या पैदा हो गई।

यह समस्या यूरेनियम का अपेक्षाकृत अधिक तेजी से संवर्धन करने वाली नई उन्नत अपकेंद्रण सुविधा शुरू किए जाने के कुछ ही घंटों बाद पैदा हुई।

विश्व की शक्तियों के साथ परमाणु समझौते को लेकर चल रही वार्ता के बीच ईरान के सबसे सुरक्षित स्थलों में से एक माने जाने वाले इस संयंत्र में यह ताजा ‘घटना’ हुई है।

देश के सरकारी टीवी चैनल ने देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी के हवाले से यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस ‘घटना’ में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई प्रदूषण फैला है।

सरकारी टीवी चैनल ने कमलवांदी के हवाले से फारसी भाषा में जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसे ‘दुर्घटना’ और ‘घटना’ दोनों संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है। चैनल ने इस बारे में तत्काल कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम की शाखा परमाणु ऊर्जा संगठन ने अपनी वेबसाइट पर इस घटना के बारे में अभी कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि नातान्ज के उन्नत अपकेंद्रण संयंत्र में पिछले साल जुलाई में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ था। ईरानी परमाणु संयंत्र पर हमला करने को लेकर ईरान का क्षेत्रीय शत्रु इजराइल संदेह के घेरे में रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity problem in Iran's Nathanz nuclear plant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे