चीन को व्यापक अधिकार देने वाला चुनाव सुधार विधेयक हांगकांग की संसद में पेश

By भाषा | Published: April 14, 2021 03:17 PM2021-04-14T15:17:04+5:302021-04-14T15:17:04+5:30

Election Reform Bill giving comprehensive rights to China introduced in Hong Kong Parliament | चीन को व्यापक अधिकार देने वाला चुनाव सुधार विधेयक हांगकांग की संसद में पेश

चीन को व्यापक अधिकार देने वाला चुनाव सुधार विधेयक हांगकांग की संसद में पेश

हांगकांग, 14 अप्रैल (एपी) हांगकांग में चुनाव सुधार से संबंधित विधेयक बुधवार को नगर की संसद में पेश किया गया। इसके साथ ही मौजूदा प्रक्रिया में बदलाव की शुरूआत हो गयी जिसके तहत प्रत्यक्ष निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की संख्या कम हो जाएगी वहीं चीन को इस संबंध में व्यापक अधिकार मिल जाएंगे।

यह विधेयक हांगकांग में राजनीतिक विरोध और विपक्ष पर नियंत्रण स्थापित करने के प्रयासों का हिस्सा है। हांगकांग चीन का हिस्सा है, लेकिन 1997 में ब्रिटेन द्वारा चीन को सौंप दिए जाने के बाद यहां अपेक्षाकृत उदार राजनीतिक व्यवस्था रही है।

चीन द्वारा पिछले साल हांगकांग को लेकर एक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद से यहां राजनीतिक स्वतंत्रता को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है।

संवैधानिक और मुख्य भूमि मामलों के लिए हांगकांग के सचिव एरिक सांग ने संसद की एक बैठक में कहा कि इस विधेयक से राष्ट्रीय नींव को मजबूती मिलेगी और हांगकांग के शासन में सुधार होगा।

इस विधेयक के कुछ विरोध के बीच मई के अंत तक पारित हो जाने का अनुमान है। लोकतंत्र समर्थक सभी सांसदों ने अपने चार सहयोगियों के निष्कासन के बाद नवंबर में इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Reform Bill giving comprehensive rights to China introduced in Hong Kong Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे