जगह की कमी के कारण अमेरिका आव्रजक परिवारों को होटलों में रखेगा

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:14 AM2021-04-10T10:14:12+5:302021-04-10T10:14:12+5:30

Due to lack of space, America will put immigrant families in hotels | जगह की कमी के कारण अमेरिका आव्रजक परिवारों को होटलों में रखेगा

जगह की कमी के कारण अमेरिका आव्रजक परिवारों को होटलों में रखेगा

सैन डिएगो (अमेरिका),10 अप्रैल (एपी) मेक्सिको की सीमा पार करके अमेरिका आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए इन आव्रजकों को फीनिक्स इलाके में होटलों में रखा जाएगा।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी सांसद क्रिस्टेन सिनेमा के कार्यालय ने एक बयान जारी करके बताया कि सांसद को सूचित किया गया है कि अमेरिकी आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ‘‘ चैंडलर और फीनिक्स सहित दक्षिण पश्चिम सीमा के पास कई होटलों को लेगा।’’

आईसीई ने होटलों और स्थानों की पहचान बताने से इनकार किया और कहा कि इंडेवर इंक के साथ पिछले माह उसने जो आठ करोड़ 69 लाख डॉलर का अनुबंध किया है उसके तहत टेक्सास और एरिजोना में होटलों में 1,200 कमरे मुहैया कराए जाएगे। आव्रजक परिवारों को प्रक्रिया पूरी होने के लिए 72 घंटों से कम वक्त के लिए यहां ठहराया जाएगा।

सिनेमा के कार्यालय ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी से सांसद ने गृह सुरक्षा मंत्री एलेजान्द्रो मयोरकस से बात की और वह उन्हें‘‘ एरिजोना समुदाय को सुरक्षित रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे कि सभी आव्रजकों के साथ भेदभाव रहित और मानवीय बर्ताव हो।’’

गौरतलब है कि सीमा गश्त ने पिछले माह मेक्सिको की सीमा से 52,904 परिवारों को पकड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to lack of space, America will put immigrant families in hotels

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे