Dubai Fire: दुबई के रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत, 9 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2023 09:27 AM2023-04-16T09:27:46+5:302023-04-16T10:04:39+5:30

सरकरा द्वारा इस आग के लगने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है लेकिन संकेत में कहा गया है कि किसी कारण यह आग लगी है।

Dubai Fire 16 killed 9 injured in massive fire in Dubai spice market al ras residential building | Dubai Fire: दुबई के रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत, 9 घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदुबई एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह आग दुबई के अल रास इलाके में लगी थी।ऐसे में सरकार द्वारा आग लगने का कारण बताया नहीं गया है।

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक अपार्टमेंट इमारत में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। सरकार से संबद्ध समाचार पत्र ‘द नेशनल’ ने दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए ‘दुबई सिविल डिफेंस’ के बयान के हवाले से बताया कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हुए हैं। 

पर्यटन के बड़े केंद्र के पास लगी है आग

बताया गया है कि आग शनिवार को दुबई के अल रास इलाके में लगी थी। अल रास में दुबई का मसाला बाजार लगता है, जो दुबई क्रीक के निकट पर्यटन का बड़ा केंद्र है। इस घटना के संबंध में टिप्पणी करने के ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुरोध का प्राधिकारियों ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है। सरकार के बयान में आग लगने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि पांच मंजिला अपार्टमेंट में किसी समस्या के कारण आग लगी थी। 

करीब 3 बजे आग पर पाया गया काबू

दुबई में आग लगने की सबसे पहले सूचना दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम में 12.35 बजे दी गई थी। ऐसे में सूचना मिलने के बाद ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में आग को बुझाने के लिए पोर्ट सईद और हमीरियाह फायर स्टेशनों द्वारा भी बैकअप दिया गया और दोपहर करीब 2.42 बजे आग पर काबू पा लिया गया था। 

मामले में बोलते हुए प्रवक्ता ने कहा है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि जिस बिलडिंग में आग लगी है उसमें सुरक्षा की आवश्यक्ताओं के अनुपालन में कमी थी। इस कारण भी इमारत में आग लग सकती है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अपार्टमेंट की खिड़की से धुंआ निकलता हुआ नजर आ रहा है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Dubai Fire 16 killed 9 injured in massive fire in Dubai spice market al ras residential building

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे