डोनाल्ड ट्रंप समर्थक भीड़ ने अमेरिकी संसद में घुसकर तोड़फोड़ की, ट्रंप पर भीड़ को भड़काने का आरोप
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2021 09:47 IST2019-02-15T11:54:58+5:302021-01-07T09:47:36+5:30
अमेरिकी इतिहास में आज छह जनवरी 2021 को एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। अमेरिकी इतिहास में यह अभूतपूर्व दिन है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा रहा है। भीड़ ने अमेरिकी कांग्रेस की इमारत में घुस कर तोड़फोड़ की है।

डोनाल्ड ट्रंप पर भीड़ को भड़काने का आरोप है। (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में छह जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप समर्थक भीड़ अमेरिकी कांग्रेस बिल्डिंग (कैपिटल बिल्डिंग) में घुसकर तोड़फोड़ की। अमेरिकी मीडिया के अनुसार कई हजार लोग वहाँ इकट्ठे थे जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने भड़काया।
सीएनएन के अनुसार कुछ सुरक्षाकर्मी इस भीड़ के हमले में घायल हुए हैं। अमेरिकी नेशनल गॉर्ड की पलटन को राजधानी रवाना कर दिया गया।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार करीब 30 हजार लोगों की इस भीड़ को पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सम्बोधित किया था। अमेरिका के नए राष्ट्रपति को 20 जनवरी को शपथ लेनी है।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव में हार मानने को तैयार नहीं हैं। पिछले साल हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत मिली है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार मिली। लेकिन ट्रंप एवं उनके समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव में धाँधली हुई है।
#WATCH | Supporters of outgoing US President Donald Trump hold a demonstration at US Capitol in Washington DC as Congress debates certification of Joe Biden's electoral victory. pic.twitter.com/c7zCgg9Qdu
— ANI (@ANI) January 6, 2021
भीड़ के कांग्रेस कैपिटल बिल्डिंग में घुसने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर के प्रदर्शनकारियों से शांति बनाये रखने की अपील की है। ट्रंप ने लिखा, 'मैं यूएस कैपिटल में सभी से शांति बनाये रखने की अपील करता हूँ। हिंसा न करें! याद रखें, हम कानून-व्यवस्था का पालन करने वाली पार्टी हैं।'
I am asking for everyone at the U.S. Capitol to remain peaceful. No violence! Remember, WE are the Party of Law & Order – respect the Law and our great men and women in Blue. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 6, 2021
बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल पेंस ने ट्रंप के उस आदेश को मानने से मना कर दिया जिसमें उन्होंने इलेक्टोरल वोटों की गिनती रोकने का अनुरोध किया था। माइकस पेंस ने एक बयान में कहा कि वह अमेरिकी संविधान के प्रति समर्पित हैं और उसके अनुसार वह किसी एक तरह के इलेक्टोरल वोट की गिनती पर रोक नहीं लगा सकते।