लाइव न्यूज़ :

भारत-चीन तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'मदद के लिए दोनों देशों से कर रहा हूं बातचीत, यह बहुत मुश्किल स्थिति है'

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 21, 2020 05:06 IST

पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में सोमवार रात (15 जून) को भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत और चीन की सेनाओं के बीच पांच मई के बाद से पूर्वी लद्दाख के गलवान और कई अन्य इलाकों में गतिरोध जारी है। चीन ने दावा किया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से में गलवान घाटी है और वहां वर्षों से उनके सुरक्षा गार्ड गश्त कर रहे हैं।भारत ने गलवान घाटी पर चीनी सेना के संप्रभुता के दावे को खारिज कर दिया है।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लद्दाख में चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा है कि वह दोनों देशों से बात कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, दोनों देशों से बातचीत कर मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह बहुत मुश्किल स्थिति है। हम भारत से बात कर रहे हैं, हम चीन से भी बात कर रहे हैं। उनके बीच वहां बड़ी समस्या हो गई है। उनके बीच झड़प हो रही है। हम देखेंगे कि इसमें क्या कर सकते हैं। हम कोशिश करेंगे और उनकी मदद करेंगे।' इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि चीन की सेना भारतीय सीमा पर तनाव को 'भड़का' रही है। उन्‍होंने चीन की सत्तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को 'दुष्‍टता' करने वाली पार्टी करार दिया था। भारत-चीन सीमा पर विवाद मई 2020 से ही बना हुआ है। 

 

गलवान घाटी झड़प में भारत के 20 जवान हुए शहीद, चीन की सेना ने नहीं बताई संख्या

पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में सोमवार रात (15 जून) हुई हिंसक झड़प 45 साल के इतिहास में दोनों देशों के बीच सीमा पर सबसे बड़े टकराव वाली घटना थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए, वहीं चीन की सेना ने अपने मारे गए जवानों की संख्या नहीं जाहिर की है।

गलवान घाटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पांच मई के बाद से पूर्वी लद्दाख के गलवान और कई अन्य इलाकों में गतिरोध जारी है। पांच मई को पैंगोग सो के तट पर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। सीमा गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक वार्ता जारी है। 

अमेरिकी दूतावास ने कहा था- गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को भुलाया नहीं जा सकेगा

अमेरिकी दूतावास ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शुक्रवार (19 जून) को शोक व्यक्त किया था और कहा कि उनकी वीरता को भुलाया नहीं जा सकेगा। भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया, ''भारत में अमेरिकी दूतावास उन सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने गलवान में प्राण न्योछावर किए। उनकी वीरता और साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।''

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)" title="पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)"/>
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ना कोई भारतीय क्षेत्र में घुसा, ना ही हमारी किसी चौकी पर कब्जा हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ छह सप्ताह से सीमा पर बने हुए गतिरोध के मुद्दे पर शुक्रवार (19 जून)  को कहा कि किसी ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और ना ही भारतीय चौकियों पर कब्जा किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि एलएसी पर चीन के कदमों से पूरा देश आहत और आक्रोशित है। उन्होंने यह रेखांकित भी किया कि देश शांति और मित्रता चाहता है, लेकिन संप्रभुता की रक्षा सर्वोपरि है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के हालात पर चर्चा के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक में कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिमाकत करने वालों को ‘सबक’ सिखाया। उन्होंने कहा कि सेना को यथोचित कदम उठाने की आजादी दी गयी है।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पशी जिनपिंगनरेंद्र मोदीचीनइंडियाअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

विश्व अधिक खबरें

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई