महाभियोग जांच के घेरे में आये डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझ पर आरोप लगाने वाले से मुझे भी मिलने का हक'

By विनीत कुमार | Published: September 30, 2019 08:16 AM2019-09-30T08:16:54+5:302019-09-30T08:16:54+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उस बात को भी दोहराया जिसमें उनमे हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दअरसल, ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करके अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया

Donald Trump says like every American i also deserve to meet my accuser | महाभियोग जांच के घेरे में आये डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझ पर आरोप लगाने वाले से मुझे भी मिलने का हक'

महाभियोग जांच के घेरे में डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- मुझे भी आरोप लगाने वाले से मिलने का हक हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ पर भी ट्रंप ने लगाया झूठ बोलने का आरोप

महाभियोग जांज के घेरे में आ चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उस 'व्हिशलब्लोअर' से मिलने का अधिकार है जिसने उन पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोद्मीर जेलेंसकी पर राजनीतिक फायदे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। साथ ही ट्रंप उस असल सूत्र के बारे में भी जानना चाहते हैं जिसने इस संबंध में बातचीत लीक की। ट्रंप ने यब बातें ट्वीट कर कही।

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'हर अमेरिकी की तरह मुझे भी मुझ पर आरोप लगाने वाले से मिलने का हक है, खासकर जब यह आरोप लगाने वाला, और तथा कथित 'व्हिशलब्लोअर' जिसने एक विदेशी नेता के साथ सही बातचीत को पूरी तरह तथ्यहीन और गलत तरीके से पेश किया।'

ट्रंप यहीं नहीं रूके। उन्होंने साथ ही एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं केवल मुझ पर आरोप लगाने वाले से नहीं मिलना चाहता जिसने सेंकड और थर्ड हैंड सूचना रखी, लेकिन उस व्यक्ति से भी जिसने गैरकानूनी तरीके से ये सूचना पहुंचाई, जो पूरी तरह गलत था। क्या ये शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति की जासूसी कर रहा था।'

ट्रंप ने अपने उस बात को भी दोहराया जिसमें उन्होंने हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। ट्रंप का आरोप है कि डेमोक्रेटिक सांसद एडम शिफ ने उन्हें बदनाम और अपमानित किया है और उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए। एडम शिफ अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ जारी महाभियोग जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

क्या है मामला?

दरअसल ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करके अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया। यह मामला 15 जुलाई के टेलीफोन बातचीत से जुड़ा है। यह बातचीत ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई थी। इसमें ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को जो बिडेन और उनके बेटे हंटर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने को कहा था। मामला सामने आने के बाद हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ एक औपचारिक महाभियोग जांच की घोषणा की।

Web Title: Donald Trump says like every American i also deserve to meet my accuser

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे