डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन दोनों शैंक्सविले में 9/ 11 की मनाएंगे बरसी, कोरोना को ध्यान में रखकर होगा कार्यक्रम

By भाषा | Published: September 3, 2020 11:39 AM2020-09-03T11:39:09+5:302020-09-03T11:39:09+5:30

11 सितंबर,2001 को पेनसिल्वेनिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान में सवार सभी 40 लोग मारे गए थे। उसी दिन अगवा किए गए तीन अन्य विमानों को न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों और पेंटागन से टकराया गया था । इन हमलों में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी। 

Donald Trump, Biden will both mark 9/11 anniversary in Shanksville | डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन दोनों शैंक्सविले में 9/ 11 की मनाएंगे बरसी, कोरोना को ध्यान में रखकर होगा कार्यक्रम

Joe Biden And Donald Trump (File Photo)

Highlights डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी तथा प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 11 सितंबर,2001 को जान गंवाने वाले लगों को याद एवं सम्मानित करेंगे।वार्षिक स्मृति कार्यक्रम की सह-मेजबानी कर रहा नेशनल पार्क सर्विस इस साल संक्षिप्त कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहा है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनको चुनौती दे रहे डेमोक्रिटक प्रत्याशी जो बाइडेन ग्रामीण पेनसिल्वेनिया में 11 सितंबर के हमलों की 19वीं बरसी मनाएंगे जहां अपहृत किये गये विमानों में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। व्हाइट हाउस और बाइडेन के अभियान ने बुधवार को इसकी घोषणा की। यह तत्काल साफ नहीं हो सका है कि शैंक्सविले में स्मारक तक उनका दौरा एक साथ होगा या अलग-अलग समय पर। लेकिन यह कई महीनों में शायद पहला मौका होगा जब दोनों प्रत्याशी इतने करीब होंगे।

वार्षिक स्मृति कार्यक्रम की सह-मेजबानी कर रहा नेशनल पार्क सर्विस इस साल संक्षिप्त कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहा है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को कम किया जा सके। एजेंसी 20 मिनट के “स्मरण के क्षण” की योजना बना रही है जो सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और इसमें कोई मुख्य वक्ता या संगीत संबंधी अतिथि नहीं होंगे। एजेंसी की वेबसाइट के मुताबिक उड़ान 93 के प्रत्येक यात्री और चालक दल के सदस्य का नाम जोर से पढ़ा जाएगा और इस दौरान उन्हें याद करते हुए घंटियां (बेल्स ऑफ रिमेंमब्रेंस) बजाई जाएंगी।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने कहा कि ट्रंप और पत्नी तथा प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप इस स्थल का दौरा कर 11 सितंबर,2001 को जान गंवाने वाले लगों को याद एवं सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि 2200 एकड़ में बना फ्लाइट-93 नेशनल मेमोरियस पेनसिल्वेनिया में उस जगह को दर्शाता है जहां अपह्रत विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और विमान में सवार सभी 40 लोग मारे गए थे। उसी दिन अगवा किए गए तीन अन्य विमानों को न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों और पेंटागन से टकराया गया था । इन हमलों में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी। 

Web Title: Donald Trump, Biden will both mark 9/11 anniversary in Shanksville

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे