संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय काम करनेवाले भारतीय मूल के डॉक्टर का निधन

By भाषा | Updated: February 17, 2021 15:31 IST2021-02-17T15:31:11+5:302021-02-17T15:31:11+5:30

Doctor of Indian origin who has done remarkable work to control infectious diseases dies | संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय काम करनेवाले भारतीय मूल के डॉक्टर का निधन

संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय काम करनेवाले भारतीय मूल के डॉक्टर का निधन

सिंगापुर, 17 फरवरी हवाई यात्रा के दौरान फैलने वाले संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय कार्य करनेवाले भारतीय मूल के डॉक्टर जरनैल सिंह का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे।

सिंह सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) से संबंधित नागरिक उड्डयन चिकित्सा बोर्ड के पहले अध्यक्ष थे और उन्होंने कई अन्य स्थानीय एवं वैश्विक विमानन चिकित्सा संगठनों का नेतृत्व किया था।

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

‘स्ट्रेटस टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार सिंह ने 2003 में ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समन्वय किया था।

सिंह का निधन छह फरवरी को सिंगापुर में हुआ। उनके निधन पर पूरे विश्व में विमानन और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

टैन टॉक सेंग अस्पताल से संबद्ध प्रोफेसर चियू चिन हिन ने कहा कि डॉक्टर सिंह ने सिंगापुर में विमानन चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और विशेषज्ञ परामर्श के लिए पूरे विश्व में उनका सम्मान किया जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor of Indian origin who has done remarkable work to control infectious diseases dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे