जलवायु सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा जारी, बैठक की अवधि विस्तारित किये जाने की संभावना

By भाषा | Updated: November 12, 2021 15:03 IST2021-11-12T15:03:16+5:302021-11-12T15:03:16+5:30

Discussions continue on many issues in the climate conference, the possibility of extending the duration of the meeting | जलवायु सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा जारी, बैठक की अवधि विस्तारित किये जाने की संभावना

जलवायु सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा जारी, बैठक की अवधि विस्तारित किये जाने की संभावना

ग्लासगो, 12 नवंबर (एपी) स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में करीब 200 देशों के वार्ताकार शुक्रवार को कई अहम मुद्दों पर समझौते पर पहुंचने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि, सम्मेलन के आधिकारिक समापन में कुछ घंटे शेष रहने और विभिन्न मामलों पर मतभेद के चलते बैठक निर्धारित समय सीमा से अधिक अवधि तक चलने की संभावना बढ़ गई है।

बैठक में इस बात पर भी मुख्य रूप से चर्चा चल रही है कि क्या सभी देशों से कोयले की खपत और जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को समाप्त करने का आह्वान किया जाए।

वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि 2015 के पेरिस समझौते के तहत ‘ग्लोबल वार्मिंग’ को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल जल्द से जल्द बंद करना आवश्यक है।

इसके अलावा गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के मुद्दे पर भी चर्चा चल रही है। अमीर देश उन्हें 2020 तक सालाना निर्धारित 100 अरब डॉलर प्रदान करने में विफल रहे हैं, जिसके चलते विकासशील देश नाराज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discussions continue on many issues in the climate conference, the possibility of extending the duration of the meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे