कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नेपाल की मदद के लिए देउबा ने मोदी का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:45 IST2021-11-03T19:45:43+5:302021-11-03T19:45:43+5:30

Deuba thanks Modi for helping Nepal in the fight against Kovid-19 | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नेपाल की मदद के लिए देउबा ने मोदी का शुक्रिया अदा किया

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नेपाल की मदद के लिए देउबा ने मोदी का शुक्रिया अदा किया

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, तीन नवंबर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में नेपाल को आवश्यक चिकित्सा सामग्री और टीकों की आपूर्ति में सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच हुई पहली बैठक के दौरान देउबा ने भारत का शुक्रिया अदा किया।

जुलाई में नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद शेर बहादुर देउबा की मोदी से यह पहली मुलाकात थी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच भारत-नेपाल की दोस्ती के कई अहम पहलुओं पर शानदार एवं सार्थक चर्चा हुई।

ग्लासगो में नेपाली प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ भारत-नेपाल की दोस्ती के कई अहम पहलुओं पर शानदार एवं सार्थक चर्चा की। वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई और सतत विकास को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दे हमारी दोस्ती के महत्वपूर्ण आयाम हैं।’’

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘प्रधानमंत्री देउबा ने बुनियादी ढांचे, रेलवे लिंक, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पुनर्निर्माण परियोजनाओं सहित नेपाल के सामाजिक-आर्थिक विकास में बहुमूल्य सहायता के लिए भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।’’

देउबा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में चिकित्सा उपकरण और टीकों की आपूर्ति करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि भारत ने नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की 10 लाख खुराक भेंट की थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deuba thanks Modi for helping Nepal in the fight against Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे