लाइव न्यूज़ :

श्रमिक दिवस पर दुनियाभर में महामारी के दौरान सामाजिक सुरक्षा देने की की मांग उठी

By भाषा | Updated: May 1, 2021 20:15 IST

Open in App

पेरिस, एक मई (एपी) दुनियाभर में शनिवार को श्रमिक दिवस मनाया गया। इस दौरान कई देशों में श्रमिकों और यूनियन नेताओं ने मार्च निकालकर महामारी के दौरान श्रमिकों को और अधिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

श्रमिक दिवस मनाने वाले कई देशों में इस बार महामारी के दौरान पिछली बार की तुलना में इस बार अलग नजारा देखने को मिला। पेरिस में विशाल संख्या में लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर मार्च किया। उनके हाथों में श्रमिक समर्थक नारे लिखे बैनर थे। हालांकि तुर्की और फिलीपीन में लॉकडाउन के चलते पुलिस ने श्रमिक दिवस मनाने की अनुमति नहीं दी ।

पेरिस में हजारों लोग ट्रेड यूनियन के बैनर और झंडे लेकर निकल पड़े। इस दौरान उनके मुंह पर लगे मास्क बता रहे थे कि कोरोना वायरस फैलने से पहले साल 2019 के श्रमिक दिवस की तुलना में इस बार हालात कितने अलग हैं।

इंडोनिशिया में श्रमिकों ने एक नये कानून को अपने अधिकारों और हितों के लिए नुकसानदेह बताते हुए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर रोष जताते हुए मार्च निकाला। हालांकि कोरोना वायरस पाबंदियों के चलते कम संख्या में श्रमिक मार्च में शामिल हुए।

कंफेडरेशन ऑफ इंडोनेशियन ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष सैद इकबाल ने बताया कि 200 शहरों एवं जिलों में 3000 कंपनियों एवं फैक्टरियों के करीब 50000 श्रमिकों के अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मार्च में हिस्सा लेने की उम्मीद थी लेकिन ज्यादातर रैलियां कड़ी स्वास्थ्य पाबंदियों के चलते फैक्टरी एवं कंपनी परिसरों के बाहर ही हुईं।

जकार्ता के पुलिस प्रवक्ता युसरी युनूस ने बताया कि महामारी के केंद्र इस शहर में प्रशासन ने श्रमिक संगठनों को आपस में दूरी एवं अन्य उपायों का पालन करने की चेतावनी दी थी।

नए रोजगार सृजन कानून से नाराज कई सौ श्रमिक राष्ट्रीय स्मारक के समीप जुटे । उन्होंने मांग संबंधी बैनर और अपने अपने संगठनों के रंग-बिरंगे झंडे ले रखे थे।

इंडोनिशिया में श्रमिकों ने एक नये कानून को अपने अधिकारों और हितों के लिए नुकसानदेह बताते हुए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर रोष जताते हुए मार्च निकाला। हालांकि कोरोना वायरस पाबंदियों के चलते कम संख्या में श्रमिक मार्च में शामिल हुए।

कंफेडरेशन ऑफ इंडोनेशियन ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष सैयद इकबाल ने बताया कि 200 शहरों एवं जिलों में 3000 कंपनियों एवं फैक्टरियों के करीब 50000 श्रमिकों के अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मार्च में हिस्सा लेने की उम्मीद थी लेकिन ज्यादातर रैलियां कड़ी स्वास्थ्य पाबंदियों के चलते फैक्टरी एवं कंपनी परिसरों के बाहर ही हुईं।

जकार्ता के पुलिस प्रवक्ता युसरी युनूस ने बताया कि महामारी के केंद्र इस शहर में प्रशासन ने श्रमिक संगठनों को आपस में दूरी एवं अन्य उपायों का पालन करने की चेतावनी दी थी।

नए रोजगार सृजन कानून से नाराज कई सौ श्रमिक राष्ट्रीय स्मारक के समीप जुटे । उन्होंने मांग संबंधी बैनर और अपने अपने संगठनों के रंग-बिरंगे झंडे ले रखे थे।

फिलिपीन की राजधानी मनीला में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है। यहांेे पुलिस ने सैकड़ों श्रमिकों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन करने से रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के एक नेता ने यह बात कही।

हालांकि प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिये मनीला की सड़कों पर जमा होकर महामारी के दौरान नकदी राहत, वेतन रियायतों और कोविड-19 टीकों की मांग की।

श्रमिक नेता जोसुआ माटा ने कहा, ''लॉकडाउन होने के चलते बड़ी संख्या में श्रमिकों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा।''

तुर्की में कुछ श्रमिक नेताओं को इस्तांबुल के तकसीम चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अनुमति दी गई लेकिन पुलिस ने अन्य लोगों को वहां पहुंचने से रोक दिया।

'प्रोग्रेसिव लॉयर्स एसोसिएशन' ने कहा कि 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। 17 मई तक लॉकडाउन लागू होने के चलते लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

क्रिकेटपाकिस्तान सुपर लीगः 26 मार्च से तीन मई 2026 तक खेला जायेगा पीएसएल, मोहसिन नकवी ने न्यूयॉर्क में की घोषणा 

क्रिकेटIND vs AUS: शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित

विश्व अधिक खबरें

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत