ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार

By भाषा | Updated: November 12, 2020 20:26 IST2020-11-12T20:26:50+5:302020-11-12T20:26:50+5:30

Death toll from corona virus in Iran crosses 40,000 | ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार

तेहरान, 12 नवंबर (एपी) ईरान में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बृहस्पतिवार को 40,000 के पार चला गया। देश में एक महीने से भी कम समय में कम से कम 10,000 लोगों की कोविड-19 के कारण जान गई है। वहीं, ईरान महामारी की नई लहर से निपटने के लिए जद्दोजेहद कर रहा है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को देश में 457 लोगों की जान गई और 1,17,517 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद मामलों की कुल संख्या 7,26,000 के पार चली गई है।

देश में हाल के हफ्तों में मृतकों की संख्या काफी बढ़ी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, करीब आधी मौतें राजधानी तेहरान में हुई हैं।

तेहरान में स्वास्थ्य कर्मियों ने चेताया है कि जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था ढह सकती है और मांग की है कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रांतीय राजधानियों में एक महीने का कड़ा लॉकडाउन लागू किया जाए।

इस हफ्ते के शुरू में सरकार ने तेहरान और 30 अन्य प्रमुख शहरों में एक महीने के लिए रात में व्यापार करने पर रोक लगा दी है।

उप स्वास्थ्य मंत्री कासिम जानबाबेई ने अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी '' तसनीम '' से कहा कि राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल देश में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव पर इस सप्ताहांत चर्चा करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll from corona virus in Iran crosses 40,000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे