लाइव न्यूज़ :

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2744 हुई, ईरान दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश

By भाषा | Updated: February 28, 2020 05:54 IST

सऊदी अरब में इस विषाणु के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन पड़ोसी देशों में इसके प्रसार पर इसने चिंता जाहिर की है और कहा कि पाबंदियां अस्थायी हैं। इस्टोनिया में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई।

Open in App

चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता दिख रहा है जहां घातक विषाणु से मरने वालों की संख्या 29 दर्ज की गई। यह संख्या हाल के हफ्ते में सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2744 हो गई है जबकि पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 78,497 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 433 नये मामले सामने आए और 29 लोगों की इससे मौत हो गई। मरने वालों में 26 लोग विषाणु के केंद्र हुबेई और इसकी राजधानी वुहान से थे।

चीन से बाहर कोरोना वायरस का सर्वाधिक प्रभाव ईरान में है। ईरान में कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें सात लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहानपोर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस विषाणु से पीड़ित 106 और मामलों की पुष्टि हुई है जिससे पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। चीन के बाद यह कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है। ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को वहां के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं।

साथ ही अधिकारी तेहरान से पहुंचे सैकड़ों लोगों की जांच में जुट गए हैं। पाकिस्तान ने संक्रमण के डर से ईरान के साथ जमीन और रेल संपर्क पहले ही बंद कर दिया है। संयुक्त विमानन सचिव अब्दुल सत्तार खोखर ने बताया, ‘‘विमानन विभाग ने पाकिस्तान और ईरान के बीच 27- 28 फरवरी की मध्य रात्रि से अगले नोटिस तक सभी सीधी उड़ानों को बंद करने का निर्णय किया है।’’ सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के डर से इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल पर ‘‘उमरा’’ तीर्थयात्रा के लिए वीजा देना बंद कर दिया है। मक्का और मदीना शहरों में आने के लिए हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को वीजा देने वाले सऊदी अरब ने पर्यटकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर दिया है।

सऊदी अरब में इस विषाणु के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन पड़ोसी देशों में इसके प्रसार पर इसने चिंता जाहिर की है और कहा कि पाबंदियां अस्थायी हैं। इस्टोनिया में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति इस्टोनिया का स्थायी निवासी है लेकिन ईरान का नागरिक है और एक दिन पहले ही ईरान से लौटा है। सामाजिक मामलों के मंत्री टेनेल कीक ने लोक प्रसारक ईआरआर से कहा, ‘‘यह व्यक्ति इस्टोनिया का स्थायी निवासी है लेकिन नागरिक नहीं है। वह बुधवार की शाम बाल्टिक देश पहुंचा।’’ उन्होंने कहा कि ईरानी नागरिक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस का खतरा ‘‘निर्णायक बिंदु’’ पर है और इसने प्रभावित देशों से अपील की कि बीमारी पर काबू पाने के लिए ‘‘त्वरित कार्रवाई’’ करें। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस घेब्रेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निर्णायक मोड़ पर पहुंच गए हैं।’’ चीन में विषाणु के नये मामलों में कमी आने का जिक्र करते हुए टेडरोस ने कहा, ‘‘दुनिया के शेष हिस्से में क्या हो रहा है उसे लेकर हमारी सबसे बड़ी चिंता है।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में कोरोना वायरस के खतरे को तवज्जो नहीं दी जबकि दुनिया भर में संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है।

ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसके और खराब होने की आशंका है, इसके और खराब होने की आशंका है लेकिन कुछ भी अपरिहार्य नहीं है।’’ उनके बयान अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों की अपील के विपरीत है जिन्होंने अमेरिका के लोगों से कहा है कि सामूहिक रूप से एकत्र होने से बचें और घर से काम करें। अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के खतरे के बीच वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक चर्च लेनटन के पहले दिन आयोजित होने वाले एश वेडनसडे रिवाज को परम्परागत रूप से मनाया। वहीं उत्तरी इटली में अन्य प्रार्थना सभाओं को रद्द कर दिया गया। फ्रांसिस और काफी संख्या में पादरी, बिशप और कार्डिनल रोम ने एवेन्टाइन हिल से पांचवीं सदी के सांता सबीना बैसिलिका तक भव्य जुलूस निकाला। न तो पादरियों और न ही श्रद्धालुओं ने मास्क लगाए। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 440 से अधिक हो गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद