डाटा लीक मामले में नया खुलासा, ब्रिटिश कंपनी से शेयर की गई 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी

By भाषा | Published: April 5, 2018 09:59 AM2018-04-05T09:59:19+5:302018-04-05T10:29:11+5:30

डाटा लीक मामले में फेसबुक फिलहाल जांच के घेरे में है। उसके मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग मामले पर अगले सप्ताहसंसदीय समिति के समक्ष गवाही देने के लिए राजी हो गए हैं।

data leak case: Facebook shares private information of 8.7 million shares of the British company says cambridge analytica | डाटा लीक मामले में नया खुलासा, ब्रिटिश कंपनी से शेयर की गई 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी

डाटा लीक मामले में नया खुलासा, ब्रिटिश कंपनी से शेयर की गई 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी

वाशिंगटन, 5 अप्रैल। ब्रिटेन की राजनीतिक सलाहाकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने कहा है कि 8 करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर्स का निजी डेटा अनुचित रूप से कंपनी से साझा किया गया है। यह पहले के पांच करोड़ के अनुमान से कहीं अधिक है। फेसबुक के प्रमुख तकनीकी अधिकारी माइक स्क्रोफर ने सोशल नेटवर्क के यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी टूल लागू करने की घोषणा करते हुए एक बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कुल मिलाकर फेसबुक पर8 करोड़70 लाख लोगों की निजी जानकारी अनुचित रूप से कैंब्रिज एनालिटिका से साझा की गई। इनमें से ज्यादातर यूजर्स अमेरिका के थे।’’ इस खुलासे से फेसबुक के लिए संकट बढ़ सकता है जो डोनाल्ड ट्रंप के2016 के चुनावी अभियान के लिए काम कर रहे सलाहकारी समूह द्वारा निजी डेटा हैकिंग पर खुलासे के दबाव का सामना कर रहा है।

फेसबुक इस मामले में जांच का सामना कर रहा है और उसके मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग मामले पर अगले सप्ताहसंसदीय समिति के समक्ष गवाही देने के लिए राजी हो गए हैं। स्क्रोफर ने कहा कि आने वाले सोमवार से नए टूल्स से यूजर्स को प्राइवेसी और डेटा साझा करने की बेहतर समझ मिलेगी। फेसबुक ने अलग से बयान जारी कर कहा कि नए सेवा शर्तों से डेटा साझा करने और विज्ञापन किस तरह पहुचंते है, इसके बारे में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

इन बदलावों से बाहरी व्यक्ति का यूजर डेटा तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। स्क्रोफर ने बताया कि एक बदलाव ऐसा किया गया है जिससे फेसबुक सर्च के साथ किसीके एकदम सही लोकेशन का पता लगाने के लिए उसका फोन नंबर या ईमेल एड्रेस एंटरनहीं किया जा सकेगा। 

Web Title: data leak case: Facebook shares private information of 8.7 million shares of the British company says cambridge analytica

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे