द.अफ्रीका में कोविड-19 के नये मामलों में कमी, उच्चतम स्तर के गुजरने का संकेत हो सकता है: विशेषज्ञ
By भाषा | Updated: December 22, 2021 15:00 IST2021-12-22T15:00:44+5:302021-12-22T15:00:44+5:30

द.अफ्रीका में कोविड-19 के नये मामलों में कमी, उच्चतम स्तर के गुजरने का संकेत हो सकता है: विशेषज्ञ
जोहानिसबर्ग, 22 दिसंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नये मामलों में हाल के दिनों में आयी कमी इसका संकेत हो सकता है कि देश में ओमीक्रोन के चलते संक्रमण के मामले अपना चरम बिंदु से गुजर चुके हैं। यह बात चिकित्सा विशेषज्ञों ने कही।
कारोना वायरस संक्रमण के रोजाना मामलों की इस गिनती पर अभी विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि ये असमान जांच, मामलों की सूचना आने में देरी और अन्य उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकती है। बेशक, इससे एक संकेत मिल रहा है कि ओमीक्रोन के मामले एक तेज उछाल के बाद घट सकते हैं। लेकिन यह बात यकीनी तौर पर नहीं कही जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका ओमीक्रोन लहर के मामले में सबसे आगे रहा है। दुनिया जानना चाह रही है कि ओमीक्रोन ने वहां कैसे व्यवहार किया और भविष्य में इसका रुख क्या हो सकता है।
बृहस्पतिवार को देश भर में संक्रमण के लगभग 27,000 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यह संख्या घटकर लगभग 15,424 रह गई। दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े प्रांत गौतेंग में संक्रमण के मामलों में कमी पहले शुरू हो गई थी और अभी भी जारी है।
विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय के टीका एवं संक्रामक रोग विश्लेषण विभाग की वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता मार्टा नून्स ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर और हफ्तों से इस लहर का केंद्र रहे गौतेंग प्रांत में नये मामलों में कमी यह दर्शाती है कि हमने चरम बिंदु को पार कर लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक छोटी लहर थी... और अच्छी खबर यह है कि अस्पताल में भर्ती होने और मौतों के मामले में यह बहुत गंभीर नहीं थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।