दुर्घटनाग्रस्त हुए चीनी विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, हादसे के वक्त 133 यात्री थे सवार

By मनाली रस्तोगी | Published: March 23, 2022 02:59 PM2022-03-23T14:59:52+5:302022-03-23T15:33:38+5:30

चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में हाल ही मी क्रैश हुए चीनी विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। न्यूज एजेंसी AFP ने एक विमानन अधिकारी के हवाले से ये जानकारी साझा की है।

Crashed China Plane black box located 133 passengers were on board at the time of accident | दुर्घटनाग्रस्त हुए चीनी विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, हादसे के वक्त 133 यात्री थे सवार

दुर्घटनाग्रस्त हुए चीनी विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, हादसे के वक्त 133 यात्री थे सवार

Highlightsहादसे के समय चीनी प्लेन में 133 यात्री सवार थेचीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

बीजिंग: चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी AFP ने एक विमानन अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी है कि हादसे के शिकार हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। बता दें कि गुआंगशी में दुर्घटनाग्रस्त विमान में 133 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, ये ‘चाइना ईर्स्टन’ एयरलाइन का विमान ‘बोइंग 737’ था, जोकि तेंग काउंटी में वुझो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

मालूम हो, दो इंजन वाला ‘बोइंग 737’ छोटी एवं मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय विमानों में से एक है।  ‘चाइना ईस्टर्न’ की ओर से कई तरह के सामान्य विमान संचालित किए जाते हैं, जिसमें 737-800 और 737 मैक्स शामिल है। दो घातक हादसों के बाद 737 मैक्स विमानों का संचालन रोक दिया गया था। चीनी विमान नियामक के मंजूरी देने के बाद पिछले साल से इन विमानों का पुन: परिचालन शुरू हुआ। ‘चाइना ईस्टर्न’, चीन की तीन प्रमुख विमान वाहक कम्पनियों में से एक है।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

ब्लैक बॉक्स ऑरेंज कलर का होता है, जिसका इस्तेमाल किसी फ्लाइट या हेलिकॉप्टर के साथ हुई दुर्घटना का पता लगाने के लिए किया जाता है। ब्लैक बॉक्स किसी भी फ्लाइट की सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का काम करता है। यही कारण है कि इसे फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) भी कहा जाता है। ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित रखने के लिए इसे टाइटेनियम से बनाया जाता है। 

Web Title: Crashed China Plane black box located 133 passengers were on board at the time of accident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे