कोविड-19 महामारीः ब्रिटेन के पीएम जॉनसन और वित्त मंत्री सुनक ने माफी मांगी, ‘पार्टीगेट’ के लिए भरा जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2022 10:07 PM2022-04-13T22:07:18+5:302022-04-13T22:08:25+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने माफी मांगी थी और इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने भी जुर्माना भरा है। तथाकथित पार्टी गेट कांड डाउनिंग स्ट्रीट पर और व्हाइट हॉल में ब्रिटिश सरकार के अन्य कार्यालयों में हुआ था।

covid-19 Pandemic UK PM Boris Johnson and Finance Minister Rishi Sunak apologize pay fine 'Partygate' | कोविड-19 महामारीः ब्रिटेन के पीएम जॉनसन और वित्त मंत्री सुनक ने माफी मांगी, ‘पार्टीगेट’ के लिए भरा जुर्माना

सार्वजनिक पदों पर आसीन लोगों के लिए नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

Highlightsडाउनिंग स्ट्रीट में एक जन्म दिन पार्टी में शरीक हुए थे।ऑपरेशन हिलमैन के तहत पुलिस जांच के दायरे में है।मेट्रोपोलिटन पुलिस से एक निर्धारित जुर्माना नोटिस प्राप्त किया है।

लंदनः ब्रिटेन के वित्त मंत्री रिषी सुनक ने जून 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है और नियम तोड़ने को लेकर अपने ऊपर लगाया गया जुर्माना भी भरा है। उल्लेखनीय है कि उस वक्त वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए डाउनिंग स्ट्रीट में एक जन्म दिन पार्टी में शरीक हुए थे।

भारतीय मूल के मंत्री ने मंगलवार शाम जारी एक बयान में माफी मांगी। इससे पहले, जॉनसन ने भी माफी मांगी थी और इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने भी जुर्माना भरा है। तथाकथित पार्टी गेट कांड डाउनिंग स्ट्रीट पर और व्हाइट हॉल में ब्रिटिश सरकार के अन्य कार्यालयों में हुआ था।

ये कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के चलते 2020-21 के दौरान लगाये लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आयोजित किये गये थे, जो ऑपरेशन हिलमैन के तहत पुलिस जांच के दायरे में है। सुनक (41) ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘मैं यह पुष्टि कर सकता हूं कि मैंने 19 जून 2020 को डाउनिंग स्ट्रीट पर हुए एक कार्यक्रम के सिलसिले में मेट्रोपोलिटन पुलिस से एक निर्धारित जुर्माना नोटिस प्राप्त किया है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘मैं माफी मांगता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि सार्वजनिक पदों पर आसीन लोगों के लिए नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि जन विश्वास कायम रहे। मैं इस सिलसिले में लिये गये फैसले का सम्मान करता हूं और जुर्माना अदा कर दिया है।’’

उल्लेखनीय है कि हाल में उन्हें अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के कथित अनुचित कर बचत को लेकर लगाये गये आरोपों का सामना करना पड़ा था। मूर्ति, सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। सुनक ने अपने वित्तीय मामलों के सभी कानूनन जरूरी मंत्रालयी घोषणाएं कर दिये होने की पुष्टि करने के लिए खुद को सरकार का स्वतंत्र निगरानीकर्ता बताया।

सुनक ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की तरह, मैं इस चुनौतीपूर्ण समय में ब्रिटेन के लोगों के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूं। ’’ इस बीच, ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल अपने सहकर्मी के समर्थन में उतरने वाली सबसे उच्च पदस्थ कैबिनेट मंत्री हो गईं। 

Web Title: covid-19 Pandemic UK PM Boris Johnson and Finance Minister Rishi Sunak apologize pay fine 'Partygate'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे