Coronavirus: यूके में कोविड-19 से लगभग 20,000 लोगों की मौत, ड्रोन से वितरित की जाएगी जरूरतमंदों को दवा

By गुणातीत ओझा | Published: April 25, 2020 07:58 AM2020-04-25T07:58:33+5:302020-04-25T07:58:33+5:30

यूनाइटेड किंगडम में कोरोनोवायरस से मौत का आंकड़ा लगभग 20,000 के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूके की बोरिस जॉन सरकार ने शुक्रवार को देश में आईलैंड्स और दूरदराज के स्थानों पर ड्रोन से दवा पहुंचाने के परीक्षण को मंजूरी दी है।

Covid-19: nearly 20000 coronavirus deaths UK to trial drones for delivering medicines | Coronavirus: यूके में कोविड-19 से लगभग 20,000 लोगों की मौत, ड्रोन से वितरित की जाएगी जरूरतमंदों को दवा

यूके में ड्रोन से होगी दवाओं की सप्लाई, परीक्षण को हरी झंडी।

Highlightsयूनाइटेड किंगडम में कोरोनोवायरस से मौत का आंकड़ा लगभग 20,000 के करीब पहुंच गया है।संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूके की बोरिस जॉन सरकार ने शुक्रवार को देश में आईलैंड्स और दूरदराज के स्थानों पर ड्रोन से दवा पहुंचाने के परीक्षण को मंजूरी दी है।

यूनाइटेड किंगडम में कोरोनोवायरस से मौत का आंकड़ा लगभग 20,000 के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूके की बोरिस जॉन सरकार ने शुक्रवार को देश में आईलैंड्स और दूरदराज के स्थानों पर ड्रोन से दवा पहुंचाने के परीक्षण को मंजूरी दी है।

यूके में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 19,506 हो गई है। वहां 1,43,464 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि यूके सरकार की ओर से जारी यह आंकड़ा सिर्फ अस्पतालों का है। घरों, केयर होम्स व धर्मशालाओं को जोड़ लिया जाए तो वास्तविक आंकड़ा 20,000 को पार कर सकता है। यूरोप में कोरोना वायरस से यूके बुरी तरह प्रभावित है।

डेली डाउनिंग स्ट्रीट ब्रीफिंग में आंकड़े और विवरण जारी करते हुए यूके के परिवहन सचिव ग्रांट शाप्स ने ड्रोन से दवाओं के वितरण के लिए परीक्षण की घोषणा की। यूके में यह फैसला शुरुआती गलतियों को देखते हुए लिया गया है।

शाप्स ने कहा, “चिकित्सा आपूर्ति के लिए ड्रोन के परीक्षणों को हरी झंडी दे दी गई है। इस वर्ष के शुरुआत में हमने फ्यूचर ट्रांसपोर्ट जोन विकसित करने के लिए साउथेम्प्टन और पोर्ट्समाउथ को 28 मिलियन पाउंड राशि दी है।''

“उस पहल के हिस्से के रूप में 8 मिलियन पाउंड की राशि ड्रोन के परीक्षण के लिए दी गई थी। ड्रोन के उपयोग से आने वाले वर्षों और दशकों में लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा सकेगा। कोविड-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए इस परीक्षण में तेजी लाई गई है।''

Web Title: Covid-19: nearly 20000 coronavirus deaths UK to trial drones for delivering medicines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे