Coronavirus: इटली में 19 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा

By भाषा | Published: April 12, 2020 05:39 AM2020-04-12T05:39:53+5:302020-04-12T05:39:53+5:30

इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं।

COVID-19: More than 19 thousand people died in Italy due to Coronavirus | Coronavirus: इटली में 19 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsइटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया। देश में अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित हुए हैं।

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया। देश में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित हुए हैं। हालांकि देश में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं।

अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी वे एहतियात बरतना जारी रखें।

Web Title: COVID-19: More than 19 thousand people died in Italy due to Coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे