Coronavirus Cases: कोविड-19 से अमेरिकी वकील स्वस्थ, कहा- चीन “पूरा सच” दुनिया को बताए ताकि चिकित्सक इलाज खोज सकें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 04:35 PM2020-04-06T16:35:38+5:302020-04-06T17:01:16+5:30

टीका उपलब्ध नहीं होने तक कोई भी बाहर नहीं जाए। न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र के तौर पर उभरा है। रविवार तक, 1.2 लाख से अधिक लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। शहर में मृतकों की संख्या 4,150 से अधिक है। यह आंकड़ा अमेरिका में सबसे अधिक और चीन से भी ज्यादा है।

Coronavirus US Lawyer Healthy Kovid-19 China Tells "Whole Truth" World Physicians Can Find Cures | Coronavirus Cases: कोविड-19 से अमेरिकी वकील स्वस्थ, कहा- चीन “पूरा सच” दुनिया को बताए ताकि चिकित्सक इलाज खोज सकें

हफ्ते की शुरुआत में बत्रा की संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन से ट्विटर पर बहस हो चुकी है। 

Highlightsप्रत्येक देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर ‘मूल स्रोत’ के डेटा का इस्तेमाल कर जल्द से जल्द एक टीका खोज सकें।यह बीमारी दुनिया भर में करीब 70,000 लोगों को मौत की नींद सुला चुकी है।

वाशिंगटनः कोविड-19 के संक्रमण से उबरे भारतीय मूल के एक प्रख्यात अमेरिकी वकील ने कहा कि वह चाहते हैं कि चीन इस घातक रोगाणु का “पूरा सच” दुनिया को बताए ताकि वैज्ञानिक एवं चिकित्सक इसका इलाज खोज सकें।

साथ ही उन्होंने कहा कि टीका उपलब्ध नहीं होने तक कोई भी बाहर नहीं जाए। न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र के तौर पर उभरा है। रविवार तक, 1.2 लाख से अधिक लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। शहर में मृतकों की संख्या 4,150 से अधिक है। यह आंकड़ा अमेरिका में सबसे अधिक और चीन से भी ज्यादा है।

न्यूयॉर्क के वकील रवि बत्रा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मानवता इस घातक कोरोना वायरस से उबर जाए। मैं चीन से उम्मीद करता हूं कि वह सबको पूरा सच बताए ताकि न सिर्फ हमारे हीरो डॉ एंथनी फाउची बल्कि प्रत्येक देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर ‘मूल स्रोत’ के डेटा का इस्तेमाल कर जल्द से जल्द एक टीका खोज सकें।”

बत्रा और उनका परिवार हाल ही में कोविड-19 से उबरा है। यह बीमारी दुनिया भर में करीब 70,000 लोगों को मौत की नींद सुला चुकी है। उन्होंने कहा, “मौत के करीब से लौटने के बाद, मैं अच्छा करने के लिए उत्साहित हूं जितना मैं पहले कभी नहीं था।”

उनके अलावा, उनकी पत्नी रंजू और बेटी एंजेला भी संक्रमित पाई गई थी। बत्रा ने कहा,“जब तक कि कोई टीका नहीं उपलब्ध हो जाता, कोई भी काम के लिए, खेलने या स्कूल जाने के लिए बाहर नहीं निकलेगा।

राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है और यह जल्द ठीक नहीं होने वाली है।” इस हफ्ते की शुरुआत में बत्रा की संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन से ट्विटर पर बहस हो चुकी है। 

English summary :
No one go outside until the vaccine is available. New York has emerged as the epicenter of the corona virus in the US. As of Sunday, more than 1.2 lakh people to be infected with the Kovid-19. The number of death in the city is more than 4,150. This figure is highest in America and more than China.


Web Title: Coronavirus US Lawyer Healthy Kovid-19 China Tells "Whole Truth" World Physicians Can Find Cures

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे