Coronavirus Global: पाकिस्तान में कुल केस 64,000 के पार, मृतक संख्या 1,317, पीएम खान बोले-वैश्विक प्रयास की जरूरत, समग्र समाधान निकालना होगा

By भाषा | Published: May 29, 2020 02:46 PM2020-05-29T14:46:51+5:302020-05-29T14:46:51+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में मरने वाले की संख्या बढ़ कर 1 लाख से पार है। पाकिस्तान में हाल खराब है। पाक में मरने वाले की संख्या बढ़ कर 1317 है और कुल केस 64,028 हो गए। 

Coronavirus Total cases exceeded 64,000 in Pakistan, dead number 1,317, PM Khan said - global effort needed, overall solution found | Coronavirus Global: पाकिस्तान में कुल केस 64,000 के पार, मृतक संख्या 1,317, पीएम खान बोले-वैश्विक प्रयास की जरूरत, समग्र समाधान निकालना होगा

पेशावर में एक वरिष्ठ पत्रकार की बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। (file photo)

Highlightsइस्लामाबाद में 2,100, गिलगित-बाल्टिस्तान में 658 और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 227 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 23,305 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11,931 जांच की गई।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,028 हो गए। वहीं 57 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,317 हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सिंध में 25,309, पंजाब में 22,964, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 8,842, बलूचिस्तान में 3,928, इस्लामाबाद में 2,100, गिलगित-बाल्टिस्तान में 658 और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 227 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 23,305 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11,931 जांच की गई। अभी तक कुल 5,20,017 लोगों की जांच की गई है। इस बीच, पेशावर में एक वरिष्ठ पत्रकार की बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। 

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दुनिया को समग्र समाधान निकालना होगा : इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया तब तक कोरोना वायरस महामारी से निजात नहीं पा सकती जब तक कि सभी देश एक साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए एक समग्र समाधान नहीं ढूंढ़ लेते।

‘कोविड-19 के समय में और आगे के दिनों में विकास के लिए वित्तीय व्यवस्था’ पर संयुक्त राष्ट्र के एक उच्च-स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक समस्या है और इससे निपटने के लिए वैश्विक प्रयास की जरूरत है

 उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कोविड-19 वैश्विक समस्या से समग्र रूप से निपटा नहीं जाता है, इसके लिए कोई वैश्विक समधान नहीं ढूंढा जाता, तब तक दुनिया इस संकट से निजात नहीं पा सकती।’’ पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,076 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बृहस्प्तिवार को 61,000 के पार पहुंच गई। संक्रमण के कारण 36 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,260 हो गई।

Web Title: Coronavirus Total cases exceeded 64,000 in Pakistan, dead number 1,317, PM Khan said - global effort needed, overall solution found

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे