चीन समेत एशिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा Coronavirus, अब तक चार लोगों की मौत 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 05:36 PM2020-01-21T17:36:53+5:302020-01-21T17:48:00+5:30

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के द्वारा हुई पुष्टि के मुताबिक इस बारिश की चपेट में आने से अब तक 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 291 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus spreading rapidly in many Asian countries including China more people dead | चीन समेत एशिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा Coronavirus, अब तक चार लोगों की मौत 

चीन समेत एशिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा Coronavirus, अब तक चार लोगों की मौत 

Highlightsकोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर के देशों को चेतावनी जारी कर दी है। इस वायरस के दो रूप मर्स कोरोना और सार्स कोरोना हैं।

खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। इंसान से इंसान के बीच फैलने वाले इस वायरस का आतंक विशेष तौर पर चीन के वुहान शहर में फैलने के साथ-साथ राजधानी बीजिंग समेत कई अन्य शहरों में फैल गया है। चीन के साथ-साथ जापान थाईलैंड सिंगापुर में भी इस वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के द्वारा हुई पुष्टि के मुताबिक इस बारिश की चपेट में आने से अब तक 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 291 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अभी तक की स्थिति के मुताबिक इस खतरनाक वायरस ने 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को अपना निशाना बनाया है। 

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने दुनिया भर के देशों को चेतावनी जारी कर दी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक इस वायरस का फैलाव पशुओं से हुआ है जिसके बाद एक इंसान से दूसरे इंसान के बीच संपर्क में आने से यह संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। 

आपको बता दें कि इस वायरस के दो रूप मर्स कोरोना और सार्स कोरोना हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह SARS वायरस का ही दूसरा रूप है। हालांकि चिकित्सकों के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि साल 2002 और 2003 में SARS की चपेट में आने से चीन और हांगकांग मैं करीब 650 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
 
इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों में शुरुआती लक्षण बुखार,खांसी,सांस संबंधी बीमारी के रूप में नजर आता है। साथ ही यह वायरस निमोनिया का रूप लेकर जानलेवा बन जाता है। जांच से पता चला कि सीफूड बाजार से यह वायरस लोगों में फैला। 

खतरनाक बात यह है कि अभी तक इस वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाया जा सका है। इसलिए कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान में रखकर इस वायरस से बचने की कोशिश की जा सकती है। संक्रमित व्यक्ति से संपर्क करने से पहले मास्क का उपयोग करें। संक्रमित व्यक्ति से मिलने के बाद साबुन से हाथ धोकर ही किसी चीज का सेवन करें। साथ ही कोशिश करें कि संक्रमित व्यक्ति से आवश्यकता पड़ने पर ही संपर्क करें।

Web Title: Coronavirus spreading rapidly in many Asian countries including China more people dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे