Coronavirus Outbreak Updates: पाकिस्तान में पांच अप्रैल तक सभी शैक्षिक संस्थान बंद

By भाषा | Published: March 15, 2020 04:24 PM2020-03-15T16:24:47+5:302020-03-15T16:24:47+5:30

दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से 5,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख मंत्री, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Coronavirus Outbreak All Educational Institutions Closed in Pakistan till April 5 | Coronavirus Outbreak Updates: पाकिस्तान में पांच अप्रैल तक सभी शैक्षिक संस्थान बंद

शैक्षिक संस्थानों को बंद करने के फैसले की शिक्षा मंत्रालय द्वारा 27 मार्च को समीक्षा भी की जाएगी।

Highlightsप्रशिक्षण मंत्री शफाकत मुहम्मद ने ट्वीट कर कहा कि देश के सभी शैक्षिक संस्थानों को पांच अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।सभी स्कूल और विश्वविद्यालय, सरकारी व निजी और व्यावसायिक संस्थान व मदरसे शामिल हैं।

इस्लामाबादःकोरोना वायरस से खतरे के मद्देनजर पाकिस्तान में सभी शैक्षणिक संस्थानों को पांच अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से 5,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख मंत्री, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

संघीय शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री शफाकत मुहम्मद ने ट्वीट कर कहा कि देश के सभी शैक्षिक संस्थानों को पांच अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें सभी स्कूल और विश्वविद्यालय, सरकारी व निजी और व्यावसायिक संस्थान व मदरसे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों को बंद करने के फैसले की शिक्षा मंत्रालय द्वारा 27 मार्च को समीक्षा भी की जाएगी। इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत प्रशासन ने सभी शैक्षिक संस्थानों को 15 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है। कराची में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज को संक्रमण ठीक होने के बाद पिछले हफ्ते शनिवार को घर जाने की इजाजत दे दी गई थी। 

Web Title: Coronavirus Outbreak All Educational Institutions Closed in Pakistan till April 5

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे