लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: कोरोना वायरस के भय की वजह से हांगकांग का डिज्नीलैंड बंद

By भाषा | Updated: January 26, 2020 12:48 IST

डिज्नीलैंड के प्रतिद्वंद्वी पार्कों में से एक ओसियन पार्क ने भी अपने दरवाजे बंद करने की जानकारी दी है। शनिवार को हांगकांग में इस वायरस प्रसार को लेकर ‘आपात स्थिति’ घोषित कर दी गई। वहीं शंघाई का भी डिज्नीलैंड बंद कर दिया गया है। हांगकांग में पांच लोग इस वायरस से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें से चार ट्रेन के जरिए हांगकांग आए थे। 

Open in App

चीन में खतरनाक कोरोनोवायरस के फैलाव के मद्देनजर हांगकाग में डिज्नीलैंड ने आगंतुकों के लिए अपने दरवाजें बंद कर दिए हैं। डिज्नीलैंड पार्क के दरवाजे अगला नोटिस जारी होने तक बंद रहेंगे । पार्क का कहना है कि यह निर्णय ‘आगंतुकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए’ लिया गया है।

इस संबंध में बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड दिया जाएगा। डिज्नीलैंड के प्रतिद्वंद्वी पार्कों में से एक ओसियन पार्क ने भी अपने दरवाजे बंद करने की जानकारी दी है। शनिवार को हांगकांग में इस वायरस प्रसार को लेकर ‘आपात स्थिति’ घोषित कर दी गई। वहीं शंघाई का भी डिज्नीलैंड बंद कर दिया गया है। हांगकांग में पांच लोग इस वायरस से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें से चार ट्रेन के जरिए हांगकांग आए थे। 

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कहर से 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 1287 लोगों के वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि 1,287 पुष्ट मामलों में से शुक्रवार रात तक 237 लोगों की हालत गंभीर बताई गई थी। उसने बताया कि निमोनिया जैसे इस वायरस के चलते 41 मौतें हो चुकी हैं जिनमें चीन के मध्य हुबेई प्रांत में ही अकेले 39 मौतें हुई हैं और एक मौत उत्तर पूर्वी प्रांत हीलोंगजियांग में हुई है।

आयोग ने बताया कि कुल 1,965 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट है। यह वायरस बृहस्पतिवार तक हांगकांग, मकाऊ, ताइवान, नेपाल, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम और अमेरिका तक फैल गया। जापान ने शुक्रवार को वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि की। इससे भारत के लिए चिंता पैदा हो गई है क्योंकि 700 भारतीय छात्र वुहान और हुबेई प्रांत के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं तथा अब भी वहां फंसे हुए हैं।

भारतीय दूतावास ने उनसे करीबी संपर्क बनाने के लिए हॉटलाइन्स स्थापित की हैं। तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस से निपटने के लिए चीन ने वुहान में 1,000 बिस्तर वाला अस्पताल बनाना शुरू कर दिया है जिसके दस दिन से कम समय में तैयार होने की उम्मीद है। उसने वुहान तथा हुबेई प्रांत के 12 अन्य शहरों में इलाज के लिए सैन्य चिकित्सकों को तैनात करना भी शुरू कर दिया है।

वुहान और हुबेई में सभी सार्वजनिक यातायात पूरी तरह से बंद हैं। इस वायरस के चलते आज से शुरू हुए चीन के नववर्ष का जश्न भी फीका हो गया है। वायरस के खौफ के चलते बीजिंग समेत कई शहरों में विशेष कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इस उत्सव को वसंत महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए बीजिंग में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद