कोरोना वायरस: अफ्रीका में जानलेवा वायरस का पहला मामला आया सामने, मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया दावा

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 15, 2020 11:46 AM2020-02-15T11:46:45+5:302020-02-15T11:46:45+5:30

घातक कोरोना वायरस की वजह से चीन में 143 और लोगों की मौत हो गई। अब तक इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,631 हो गई है।

Coronavirus: First coronavirus case confirmed in Africa, Coronavirus China | कोरोना वायरस: अफ्रीका में जानलेवा वायरस का पहला मामला आया सामने, मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया दावा

कोरोना वायरस: अफ्रीका में जानलेवा वायरस का पहला मामला आया सामने, मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया दावा (Photo Credit: Twitter)

Highlightsअब तक इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,631 हो गई है।चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है।

चीन के वुहान शहर (China Wuhan) से फैलकर जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब अफ्रीका में भी दस्तक दे दी है। शुक्रवार को मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि "अफ्रीका में पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले की पुष्टि की गई।" देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावित व्यक्ति एक "विदेशी" है जो इस समय अलगाव में है।

आपको बता दें कि घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चीन में 143 और लोगों की मौत हो गई। अब तक इस वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,631 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में शुक्रवार को 2,420 नए मामले सामने आए और 139 लोगों की मौत हो गई।

आयोग ने बताया कि इसके अलावा हेनान में दो और बीजिंग एवं चोंगक्विंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। देश में शुक्रवार को इस विषाणु के संक्रमण के कारण 143 लोगों की मौत हुई और 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 2,641 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है। चीन सरकार ने हुबेई प्रांत को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के ‘‘लगातार कम होने’’ की बात शुक्रवार को रेखांकित की थी।

इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए कृत्रिम मेधा और क्लाउड कम्प्युटिंग जैसी डिजिटल तकनीकों की मदद लिए जाने की अपील की। वुहान के अस्पतालों में सामग्रियां पहुंचाने और अन्य कार्यों में मदद के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं। 

Web Title: Coronavirus: First coronavirus case confirmed in Africa, Coronavirus China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे