पाकिस्तान में कोरोन का कहर, 254 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 5038, अब तक 86 की मौत

By भाषा | Updated: April 12, 2020 16:17 IST2020-04-12T16:17:38+5:302020-04-12T16:17:50+5:30

देश में लगे तीन सप्ताह से अधिक के लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन मंगलवार को समाप्त होने जा रहा है।

Coronation Outbreak Pakistan number of infected with 254 new cases, 5038, 86 killed so far | पाकिस्तान में कोरोन का कहर, 254 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 5038, अब तक 86 की मौत

पाकिस्तान में कोरोन का कहर, 254 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 5038, अब तक 86 की मौत

Highlightsदेश में लगे तीन सप्ताह से अधिक के लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा है कि लॉकडाउन पूरी तरह से हटा दिए जाने पर मामले काफी बढ़ सकते हैं। 

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 254 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 5,038 पहुंच गई है, जबकि 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 86 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 1,026 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 37 की हालत गंभीर है। उसमें कहा गया कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 86 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में कोरोना वायरस के 254 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 5,038 तक पहुंच गई है। इनमें से पंजाब में 2,425 मामले, सिंध में 1,318, खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) में 697, बलूचिस्तान में 228, गिलगित-बाल्टिस्तान में 216, इस्लामाबाद में 119 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 35 मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में लगे तीन सप्ताह से अधिक के लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन मंगलवार को समाप्त होने जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को फैसला किया जाएगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या नहीं। लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना बहुत अधिक है। स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा है कि लॉकडाउन पूरी तरह से हटा दिए जाने पर मामले काफी बढ़ सकते हैं। 

Web Title: Coronation Outbreak Pakistan number of infected with 254 new cases, 5038, 86 killed so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे