महामारी कोविड-19ः  दुनिया भर में मरने वाले की संख्या 1.91 लाख के पार, 27. 34 लाख के ऊपर केस पॉजिटिव

By भाषा | Published: April 24, 2020 02:53 PM2020-04-24T14:53:24+5:302020-04-24T14:53:24+5:30

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। अमेरिका विश्व भर में सबसे प्रभावित देश है। यूएस में मरने वाले की संख्या बढ़कर 50 हजार के पार है। ब्रिटेन, इटली और फ्रांस का भी बेहाल है।

Corona virus Epidemic Kovid -19 Death toll crosses 1.91 lakh worldwide case positive over 27.34 lakh | महामारी कोविड-19ः  दुनिया भर में मरने वाले की संख्या 1.91 लाख के पार, 27. 34 लाख के ऊपर केस पॉजिटिव

अमेरिका में 50,243, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोगों की जान गई है। (file photo)

Highlightsचीन में दिसम्बर से फैलना शुरू हुए इस वायरस से अभी तक विश्वभर में 191,189 लोग मारे गए हैं और 2,734,102 संक्रमित हैं।सबसे अधिक यूरोप प्रभावित हुआ है जहां 1,16,221 लोगों की इससे जान गई और 12,96,248 मामले सामने आए हैं।

पेरिसः वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनियाभर भर में जान गंवाने वाले लागों की संख्या शुक्रवार को 191,189 हो गई। इसमें दो-तिहाई लोग यूरोप में मारे गए हैं।

आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों को जोड़ने के बाद ‘एएफपी’ द्वारा तैयार की गई टेली में यह जानकारी दी गई। चीन में दिसम्बर से फैलना शुरू हुए इस वायरस से अभी तक विश्वभर में 191,189 लोग मारे गए हैं और 2,734,102 संक्रमित हैं।

इससे सबसे अधिक यूरोप प्रभावित हुआ है जहां 1,16,221 लोगों की इससे जान गई और 12,96,248 मामले सामने आए हैं। इसके बाद अमेरिका में 50,243, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोगों की जान गई है। 

अमेरिका में स्वयंसवेक कर रहे हैं कोरोना वायरस प्रभावितों की मदद

अमेरिका में ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ (एचएसएस) के करीब 1,500 सदस्य कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित लोगों के लिए धन जुटा रहे हैं। अमेरिका में संघ परिवार का हिस्सा ‘सेवा इंटरनेशनल’ के नेतृत्व में देश के कम से कम 28 राज्यों में राहत कार्य चलाने के लिए पिछले कुछ सप्ताह में करीब 5,00,000 डॉलर इकट्ठे किए गए हैं।

एचएसएस के संयुक्त संचार निदेशक विकास देशपांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ संघ स्वयंसेवक अमेरिका में कोविड-19 के राहत कार्यों को अंजाम देने में जुटे हैं। संकट की स्थिति में स्थानीय समुदाय के लोगों की मदद करना संघ की परम्परा है।’’ देशपांडे ने बताया कि एचएसएस सकंट की गंभीरता को देखते हुए आगे भी राहत कार्य जारी रखेगा। ‘सेवा इंटरनेशनल’ के नेतृत्व में 200 से अधिक भारतीय अमेरिकी और अन्य अमेरिकी संगठन कोरोना वायरस राहत कार्यों को मिलकर अंजाम देने के लिए साथ आए हैं। 

चीन से कोरोना वायरस के वास्तविक नमूने पाने की अब भी कोशिश कर रहा अमेरिका: पोम्पियो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका, चीन से नोवेल कोरोना वायरस के ‘‘वास्तविक नमूने’’ पाने का अब भी प्रयास कर रहा है क्योंकि इस संक्रमण से जुड़े कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। घातक कोरोना वायरस से सवार्धिक प्रभावित अमेरिका हुआ है। यह संक्रमण पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के इस संक्रमण के कम से कम 8,42,376 मामले सामने आए हैं और करीब 49,800 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका इन रिपोर्टों को बारीकी से देख रहा है कि नोवेल कोरोना वायरस वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से पनपा था।

पोम्पियो ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े अनेक सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। पोम्पियो ने बृहस्पतिवार को लैरी ओ कोन्नर शो पर कहा, ‘‘स्पष्ट कहूं तो हम अब भी वायरस के (चीन से) वास्तविक नमूने पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो नमूने दिए हैं वह पूर्ण अवस्था में और सही नहीं हैं।’’ 

Web Title: Corona virus Epidemic Kovid -19 Death toll crosses 1.91 lakh worldwide case positive over 27.34 lakh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे