चीन में फिर कोरोना ने पसारे पैर! 13 लाख लोगों को टेस्ट कराने का दिया गया आदेश, रिपोर्ट आने तक घर में रहेंगे सभी लोग

By भाषा | Published: October 28, 2022 03:14 PM2022-10-28T15:14:07+5:302022-10-28T15:39:07+5:30

आपको बता दें कि चीन की सीमाएं मुख्यत: बंद हैं। इसके साथ देश पहुंचने पर 10 दिन तक पृथक-वास में रहना सबके लिए जरूरी कर दिया गया है।

Corona spread China 13 lakh people ordered tested people stayed house till report came Shanghai Yangpu | चीन में फिर कोरोना ने पसारे पैर! 13 लाख लोगों को टेस्ट कराने का दिया गया आदेश, रिपोर्ट आने तक घर में रहेंगे सभी लोग

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsचीन के शंघाई के यांगपू जिले में 13 लाख लोगों का टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट आने तक कोई भी घर से बाहर न निकले। इस बीच एक चीनी कारोबारी पत्रिका ने कहा है कि चीन में पाबंदियां बरकरार रह सकती है।

बीजिंग:चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई के प्रशासन ने अपने यांगपू जिले के सभी 13 लाख लोगों की कोविड-19 की जांच के शुक्रवार आदेश दिए है। साथ में यह भी फरमान जारी किया है कि जांच रिपोर्ट आने तक लोग घरों से न निकलें। 

आपको बता दें कि इसी तरह के आदेश इस साल गर्मियों में भी दिए गए थे जिस के बाद पूरे शहर में दो महीने तक लॉकडाउन लागू रहा था। इससे ढाई करोड़ की आबादी वाले शहर की स्थानीय अर्थव्यवस्था तबाह हो गई थी, खाद्यान्न की कमी पड़ गई थी और लोगों तथा अधिकारियों के बीच टकराव हो गया था। 

चीन अभी भी अपने ‘शून्य कोविड’ नीति पर है कायम

चीन अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति पर कायम है और इस हफ्ते हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन के बाद सरकार ने इस नीति पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है। वहीं चीन के लोगों को कोरोना वायरस रोधी कड़े उपायों से राहत की उम्मीद है, क्योंकि यह उपाय अब भी देश में लागू हैं जबकि दुनिया के कई देशों ने इन्हें हटाना शुरू कर दिया है। 

चीन की अधिकतर सीमाएं बंद, 10 दिन पृथक-वास में रहना जरूरी

गौरतलब है कि चीन की सीमाएं मुख्यत: बंद हैं और देश पहुंचने पर 10 दिन तक पृथक-वास में रहना होता है। चीन में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1337 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था। शंघाई में 11 ऐसे मरीज़ मिले हैं जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था। वहीं तिब्बत में पांच ऐसे मामले मिले हैं। 

चीन में पाबंदियां रह सकती है बरकरार- चीनी कारोबारी पत्रिका

चीन ने है कि देश में कोविड के कुल मामले 258,660 हो गए हैं जबकि 5226 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इस बीच कारोबारी पत्रिका ‘काईचिन’ के मुताबिक, चीन में पाबंदियां बरकरार रहने के संकेत हैं और शंघाई हुआनपू नदी में एक द्वीप पर स्थायी पृथक-वास केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहा है। 

पत्रिका के मुताबिक, इसमें 3,009 पृथक कक्ष और 3250 बिस्तर होंगे और इसके निर्माण का काम छह महीने में पूरा हो जाएगा। 
 

Web Title: Corona spread China 13 lakh people ordered tested people stayed house till report came Shanghai Yangpu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे