Corona: बांग्लादेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 54

By भाषा | Published: April 1, 2020 04:15 PM2020-04-01T16:15:47+5:302020-04-01T16:15:47+5:30

स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने कहा, ‘‘हम लगातार अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच हम सरकारी अस्पतालों में 500 वेंटिलेटर की व्यवस्था कर रहे हैं।’’

Corona: 6 people died in Bangladesh due to Coronavirus, 54 people infected | Corona: बांग्लादेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 54

बांग्लादेश में कोरोना वायरस से 54 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबांग्लादेश ने बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है।बांग्लादेश में अभी तक वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है।

ढाका। बांग्लादेश ने बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है। देश में अभी तक वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 54 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता जतायी है कि संभवत: देश में सीमित क्षेत्र में समुदाय के स्तर पर संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। बांग्लादेश ने पहले से जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को नौ अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है, ताकि इस जानलेवा वायरस के प्रसार को रोका जा सके। इस वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में और तीन लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 54 हो गई है। उन्होंने बीडीन्यूज को बताया कि संक्रमित लोगों में से 26 संक्रमण मुक्त हो कर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम लगातार अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच हम सरकारी अस्पतालों में 500 वेंटिलेटर की व्यवस्था कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘और 300 वेंटिलेटर आयात किए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों के पास करीब 700 वेंटिलेटर हैं।’’

Web Title: Corona: 6 people died in Bangladesh due to Coronavirus, 54 people infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे