उत्तर-पश्चिमी चीन के रेस्तरां के रसोई गैस में विस्फोट, 31 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 22, 2023 09:36 AM2023-06-22T09:36:03+5:302023-06-22T09:37:48+5:30

चीन में एक ‘बारबेक्यू’ रेस्तरां के रसोई गैस में हुए भीषण विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की है। लोग यहां ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर इकट्ठा हुए थे।

Cooking gas explosion in northwest China restaurant kills 31 | उत्तर-पश्चिमी चीन के रेस्तरां के रसोई गैस में विस्फोट, 31 लोगों की मौत

चीन में रेस्तरां में विस्फोट से 31 लोगों की मौत (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बीजिंग: उत्तर-पश्चिमी चीन में एक ‘बारबेक्यू’ रेस्तरां के रसोई गैस में हुए भीषण विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हुए हैं। चीन के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, निंग्जिया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन में बुधवार को एक व्यस्त सड़क पर लोग ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर इकट्ठा हुए थे।

इस त्योहार पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है। तभी रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर विस्फोट होने से वहां हड़कंप मच गया। ऑनलाइन समाचार साइट ‘द पेपर’ ने चेन नामक महिला के हवाले से बताया कि जब उसने विस्फोट की आवाज सुनी तो वह रेस्तरां से करीब 50 मीटर की दूरी पर थी।

महिला ने बताया कि इसके बाद उसने दो कर्मचारियों (वेटर) को रेस्तरां से बाहर निकलते देखा जिनमें से एक गिर गया। रेस्तरां से धुआं निकल रहा था और रसोई गैस की तेज गंध पूरे क्षेत्र में फैल गई। केंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पर रेस्तरां में खोज तथा बचाव कार्य बृहस्पतिवार सुबह पूरा होने की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।

Web Title: Cooking gas explosion in northwest China restaurant kills 31

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन