कोविड-19 बूस्टर खुराक से समानता के दावे का 'उपहास' बना: डब्ल्यूएचओ अफ्रीका

By भाषा | Published: August 19, 2021 06:08 PM2021-08-19T18:08:36+5:302021-08-19T18:08:36+5:30

Claims of equality with COVID-19 booster dose 'ridiculous': WHO Africa | कोविड-19 बूस्टर खुराक से समानता के दावे का 'उपहास' बना: डब्ल्यूएचओ अफ्रीका

कोविड-19 बूस्टर खुराक से समानता के दावे का 'उपहास' बना: डब्ल्यूएचओ अफ्रीका

नैरोबी, 19 अगस्त (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की अफ्रीका निदेशक मात्शिदिसो मोएती ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमीर देशों के कोविड-19 बूस्टर खुराक शुरू करने का फैसला ''अफ्रीका के वास्ते एक उज्जवल कल के वादे के लिए खतरा है।'' साथ ही आगाह किया कि '' कुछ अमीर देशों द्वारा टीके का भंडारण करना, टीका की समान उपलब्धता का मजाक बनाता है।'' अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र सहित मोएती और अन्य अफ्रीकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में बूस्टर खुराक के खिलाफ आगाह किया था क्योंकि 1.3 अरब लोगों की आबादी वाले महाद्वीप पर दो फीसदी से भी कम आबादी का पूरी तरह से कोविड-19 टीकाकरण हो पाया है। मोएती ने कहा कि अफ्रीका में नए मामलों में कमी आ रही है और टीके की अधिक खुराक महाद्वीप पहुंच रही है, लेकिन अफ्रीका प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहा है क्योंकि अमेरिका जैसे अमीर देश ने बूस्टर खुराक लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका में स्थिति नाजुक बनी हुई है क्योंकि वायरस का अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब महाद्वीप के 54 देशों में से अधिकांश में फैल चुका है। पूरे महाद्वीप में अब तक 73 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 1,86,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को सभी अमेरिकियों को कोविड​​​​-19 वर्धक (बूस्टर) खुराक लेने की सिफारिश की ताकि संक्रमण से उनकी सुरक्षा बढ़ायी जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Claims of equality with COVID-19 booster dose 'ridiculous': WHO Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nairobi