लाइव न्यूज़ :

चीन में कोरोना वायरस के नए मामले महज 6, निजी कंपनियों ने कोविड-19 जांच टेस्ट सर्विस शुरू की

By भाषा | Updated: April 24, 2020 13:08 IST

चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस फैला है। हालांकि चीन में कोरोना कैसे फैले इसको लेकर कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं आई है। चीन ने आठ अप्रैल को वुहान में लॉकडाउन हटा दी है।

Open in App
ठळक मुद्देचीन महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोविड-19 जांच में तेजी लाने का प्रयास कर रहा है।चीन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, लेकिन कोई लक्षण नहीं।

बीजिंग:चीन में कोरोना वायरस के नए पुष्ट मामले कम होकर अब एकल-अंक तक रह गए हैं, जबकि अलीबाबा और टेनसेंट जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने कोविड-19 जांच के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को देश में कोरोनो वायरस के छह नए पुष्ट मामले सामने आए, जिनमें से दो बाहर से आए हुए लोग हैं और चार स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। गुरुवार तक, चीन में विदेशों से आये हुए लोगों में संक्रमण के कुल 1,618 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 32 की हालत गंभीर है। बिना लक्षण वाले 34 नए मामले हैं।

चीन में कोरोना से अबतक 4,632 लोगों की मौत

चीन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, लेकिन उन्हें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं। ऐसे लोगों से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 4,632 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कोई मौत नहीं हुई।

एनएचसी ने कहा कि चीन में गुरुवार को कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले 82,804 हो गए। कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन के हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का कोई नया मामला न तो सामने आया है और न ही किसी मौत की खबर है। चीन ने आठ अप्रैल को वुहान में लॉकडाउन हटा दी और लोगों को शहर के अंदर और बाहर दोनों जगह यात्रा करने की अनुमति दे दी गई।

ई-कॉमर्स कंपनियों ने कोविड-19 जांच के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की

इस बीच, चीनी इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियां अलीबाबा ग्रुप, जेडीडॉटकॉम और टेनसेंट ने कोविड-19 जांच के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोविड-19 जांच में तेजी लाने का प्रयास कर रहा है, इसलिए ये सेवाएं शुरू की गई हैं। गुरुवार तक, हांगकांग में कोरोना वायरस के 1,035 मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मकाऊ में 45 मामले और ताइवान में 427 मामले सामने आए हैं, जिनमें छह मौतें शामिल हैं। हांगकांग में कुल 699 मरीज, मकाऊ में 27 और ताइवान में 253 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत