राफेल पर भारत में जारी है सियासी जंग, वहां चीन ने नए लड़ाकू विमान की भरी पहली उड़ान

By भाषा | Published: September 29, 2018 07:29 PM2018-09-29T19:29:18+5:302018-09-29T19:29:18+5:30

चीन ने हाल के वर्षों में विभिन्न प्रकार के कई लड़ाकू विमान विकसित किए हैं। इसने पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से जेएफ-थंडर विमान का भी उत्पादन किया है।

China's built new multi role combat aircraft for exports has made its debut flight | राफेल पर भारत में जारी है सियासी जंग, वहां चीन ने नए लड़ाकू विमान की भरी पहली उड़ान

राफेल पर भारत में जारी है सियासी जंग, वहां चीन ने नए लड़ाकू विमान की भरी पहली उड़ान

बीजिंग, 29 सितंबर: चीन ने निर्यात करने के लिए स्वदेश में बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान विकसित किया है। इस विमान ने पहली बार उड़ान भरी। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी।

दैनिक चाइना डेली ने शनिवार को खबर दी है कि सरकारी ‘‘एविएशन इंडस्ट्री कोर ऑफ चाइना’’ (एवीआईसी) ने बहु भूमिका वाला एफटीसी-2000जी लड़ाकू विमान विकसित किया है। इस जंगी जहाज ने शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम गुइझोऊ प्रांत में पहली बार उड़ान भरी।

खबर में बताया गया है कि एफटीसी-2000जी विमान करीब 16 मिनट तक उड़ता रहा। इस मौके पर आयोजित समारोह में एवीआईसी के अधिकारी, कई राष्ट्रों के सैन्य अफसरों, विभिन्न देशों के राजदूतों समेत 1000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।

चीन ने हाल के वर्षों में विभिन्न प्रकार के कई लड़ाकू विमान विकसित किए हैं। इसने पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से जेएफ-थंडर विमान का भी उत्पादन किया है। बहरहाल, चीन विमानों के लिए अभी इंजन विकसित नहीं कर पाया है और वह अधिकतर इंजनों का रूस से आयात करता है।

एवीआईसी के मुताबिक, विमान का मुख्य काम हवा से जमीन पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाना है। कंपनी के मुताबिक, यह विमान एक बार उड़ान भरने पर तीन घंटे तक हवा में रह सकता है और तीन टन तक मिसाइलें, रॉकेट या बम ले जा सकता है।
 

Web Title: China's built new multi role combat aircraft for exports has made its debut flight

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन