तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिये ''गलियारा'' बनाएगा चीन

By भाषा | Updated: March 5, 2021 20:53 IST2021-03-05T20:53:11+5:302021-03-05T20:53:11+5:30

China will build a "corridor" to connect Tibet with South Asia | तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिये ''गलियारा'' बनाएगा चीन

तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिये ''गलियारा'' बनाएगा चीन

बीजिंग, पांच मार्च चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण ''गलियारा'' बनाने की परियोजना को शामिल किया है। पंचवर्षीय योजना इस साल शुरू होनी है। एक आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने पंचवर्षीय योजना के दस्तावेज के हवाले से दी गई खबर में बताया है कि चीन इस परियोजना में तिब्बत की मदद करेगा। यह दस्तावेज चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में पेश किया गया है।

एनपीसी का वार्षिक सत्र शुक्रवार को यहां शुरू हो गया।

'शिन्हुआ' ने संक्षिप्त खबर में बताया, ''चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को, दक्षिण एशिया से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारे के निर्माण में मदद दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China will build a "corridor" to connect Tibet with South Asia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे